छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस समारोह के मौके पर रायपुर के सांइस कालेज में बनाये गये शिल्पग्राम में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्स समारोह का तो 3 नवंबर को समापन हो गया है लेकिन अगर आप शिल्पग्राम में जाने से चूक गये है तो अभी भी मौका है. छत्तीसगढ़ सरकार ने दूर दूर से आकर शिल्पग्राम में दुकान लगाने वालों के लिए मेले की अवधि तीन दिन और बढ़ा दी है. शिल्पग्राम में लगाये गये विभागीय प्रदर्शनी, मेला, फूडजोन आदि 6 नवंबर तक बने रहेंगे. छत्तीसगढ सरकार ने गुरुवार को इसे बढ़ाने के लिए इजाजत दी.
मेले का समय बढाते हुए छत्तीसगढ सरकार की तरफ से कहा गया कि लोगों की मांग थी कि राज्योत्सव के दौरान शिल्पग्राम में लगे स्टॉल्स को कुछ और दिनों तक लगाने की इजाजत मिले. लोगों की मांग पर आयोजन को आगे बढ़ाने की इजाजत मिली.
शिल्पग्राम में देश भर के आदिवासी कला र अन्य पारंपरिक कलाकारों ने स्टॉल्स लगाये हैं. फूडजोन में देश भर के लग अलग प्रांतो के भोजन का स्वाद मौजूद है. अगल तीन दिन तक यानी रविवार तक रापुर वासी यहां आकर देश के अलगअळग प्रांतों के आर्ट और फूड का लुत्फ उठा सकते हैं
राज्योत्सव – 2022 की तिथि में हुई 3 दिनों की वृद्धि –
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के समापन समारोह में लोगो की मांग पर राज्योत्सव में लगाई विभागीय प्रदर्शनी, मेला और फूड जोन के आयोजन की अवधि को आगामी 6 नवम्बर तक बढ़ाया। #CGRajyotsav2022 pic.twitter.com/GGQV7V9MVc
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) November 3, 2022