पटना नेपाल मे हुई भारी बारिश के बाद कोसी बांध से लगभग चार लाख क्यूकेस पानी छोड़ा जायेगा. इसे लेकर बिहार सरकार ने एलर्ट (Bihar Flood) जारी किया है. बिहार सरकार में जल संसाधन मंत्री संजय झा के मुताबिक रविवार रात नेपाल के बीरपुर से 4.62 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है जो पिछले तीन दशकों(30 साल) में एक दिन में छोड़े जाने वाले पानी में सबसे ज्यादा है. इसके कारण बिहार की सभी प्रमुख नदियों का जलस्तर बढ़ (Bihar Flood) गया है.
🛑 #BiharFlood ALERT
नेपाल में कोसी नदी के जलग्रहण क्षेत्रों में हुई भारी बारिश के कारण आज सुबह वीरपुर स्थित कोसी बराज पर अधिकतम 4,62,345 क्यूसेक जलस्राव दर्ज किया गया है। इससे कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि की संभावना है।
बाढ़ से सुरक्षा के लिए जल संसाधन विभाग के अधिकारी एवं… pic.twitter.com/IZgQtKDgCe
— Sanjay Kumar Jha (@SanjayJhaBihar) August 14, 2023
’30 में पहली बार एक साथ इतना पानी ‘-संजय झा
सोशल मीडिया पर बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने लिखा है कि “आखिरी बार 1989 में इससे अधिक पानी छोड़ा गया था, जब 4.72 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया था, जैसा कि कोसी क्षेत्र में हमेशा से होता रहा है, यह नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश के कारण हुआ है.”
नेपाल में बीते दिनों के दौरान भारी वर्षा हुई थी, जिसके कारण आज अहले सुबह वीरपुर स्थित कोसी बराज पर अधिकतम जलस्राव दर्ज किया गया था। साथ ही कई प्रमुख नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गई है। आज शाम सुपौल जिले में कोसी महासेतु स्थल से कोसी नदी का जायजा लिया तथा विभाग के… pic.twitter.com/xJQ12E5GWo
— Sanjay Kumar Jha (@SanjayJhaBihar) August 14, 2023
सरकार Bihar Flood की स्थिति से निबटने के लिए तैयार
बिहार सरकार के मंत्री संजय झा ने ताजा जानकारी देते हुए बताया कि वीरगंज (नेपाल) से रात दो बजे पानी छोड़े जाने के बाद सुपौल जिले में पानी बढ़ना शुरु हो गया है. जिसके कारण आशंका है कि खगड़िया और सहरसा और आस पास के निचले इलाकों में पानी भर सकता है. निचले इलाकों के जलमग्न होने की आशंका को देखते हुए नदी किनारों पर रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है. 2008 में इसी इलाके में आई बाढ़ के कारण 500 से अधिक लोगों के जान चली गई थी और करीब 30 लाख लोग प्रभावित हुए थे. इसलिए बाढ़ की आशंका को देखते हुए निचले इलाकों को खाली कराया जा रहा है. जल संसाधन मंत्री संजय झा ने आश्वस्त किया है कि हलांकि पानी छोड़े जाने की मात्रा अधिक है इसके बावजूद सरकार ने तैयारी कर रखी है इसलिए हालात नियंत्रण में है.
Bihar Flood की चपेट में आ सकते हैं 300 गांव
सहरसा के जिलाधिकारी वैभव चौधरी के मुताबिक पानी बढ़ने पर करीब 300 गांव बाढ़ की चपेट में आ सकते हैं. लेकिन सरकार पूरी तरह से तैयार है. मंगलवार तक पानी के स्तर मे कमी आने की संभावना है.