Wednesday, March 12, 2025

Deoghar Accident: दशहरा की सुबह देवघर में बड़ा हादसा; मासूम बच्चे समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत

मंगलवार यानी दशहरा की सुबह झारखंड के देवघर जिले के चितरा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां सिकटिया अजय बराज में सुबह करीब सवा पांच बजे एक बोलेरो गाड़ी के गिर जाने से उसमें सवार दो मासूम बच्चों समेत एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गयी. स्थानीय ग्रामीणों ने शवों को पानी से बाहर निकाला. इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.

परिवार दुर्गा पूजा के लिए गांव आया था

घटना के संबंध में बताया गया कि चितरा थाना क्षेत्र के आसनसोल गांव निवासी मनोज चौधरी की बेटी और बच्चे दुर्गा पूजा के अवसर पर गांव आये थे. मनोज का दामाद अपने बच्चों और पत्नी को लेने के लिए गाँव आया था.

सुबह करीब साढ़े चार बजे मनोज की बेटी लवली देवी अपने पति, भाई और बच्चों के साथ बोलेरो से अपने मायके से गिरिडीह जिला अंतर्गत शाखो बांसडीह गांव स्थित अपने ससुराल के लिए निकली थी.
इसी दौरान चालक ने वाहन पर अपना संतुलन खो दिया और बोलेरो सड़क किनारे रेलिंग तोड़ते हुए बैराज के पास स्थित नहर के गहरे पानी में जा गिरी.

सभी लोग कार के अंदर ही फंसे रहे

हादसे में गाड़ी के ड्राइवर ने किसी तरह गेट खोलकर गाड़ी से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई, लेकिन हादसे में उसका हाथ टूट गया. पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है.
जबकि अन्य लोग वाहन के अंदर ही फंसे रहे. जब तक लोगों को पता चला और उन्हें बाहर निकाला गया, तब तक सभी की मौत हो चुकी थी. बताया जाता है कि लवली कुमारी व अन्य शाखो बांसडीह गांव से बोलेरो किराये पर लेकर आसनसोल गांव आये थे और यहां से लौट रहे थे.

ये भी पढ़ें- RSS Dussehra rally: आरएसएस प्रमुख को आई मणिपुर की याद, पूछा-क्या सीमा पार के चरमपंथी मणिपुर हिंसा में शामिल थे

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news