Thursday, December 19, 2024

First Phase Voting: 21 राज्यों में मतदान जारी, नेताओं से लेकर अभिनेताओं तक ने किया मताधिकार का इस्तेमाल

Loksabha election 2024 के पहले चरण की 102 सीटों पर आज मतदान हो रहा है. First Phase Voting सुबह 7 बजे से चालू हुआ. गर्मी के कारण कुछ जगाहों पर सुबह-सुबह ही मतदाताओं की लंबी लाइन देखने को मिली. इस चरण में 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान हो रहा है.

नागपुर में मोहन भागवत ने मतदान किया

महाराष्ट्र के नागपुर में लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के मतदान में RSS प्रमुख मोहन भागवत ने वोट डाला. RSS प्रमुख ने कहा, “मतदान अपना कर्तव्य है, मतदान हमारा अधिकार है. 100 प्रतिशत मतदान होना चाहिए इसलिए पहला काम मैंने आज मतदान का किया है.”

शिवगंगा में पी.चिदंबरम ने डाला वोट

तमिलनाडु के शिवगंगा में पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता पी.चिदंबरम ने मतदान किया. उन्होंने कहा “मुझे बहुत खुशी और गर्व है कि मैं लोकसभा चुनाव में अपना वोट डाल सका. जहां तक तमिलनाडु का सवाल है, मुझे पूरा विश्वास है कि INDIA समूह तमिलनाडु की सभी 39 संसदीय सीटों पर जीत हासिल करेगा… यह चुनाव का पहला चरण है… आज पूरे तमिलनाडु में वोट पड़ रहे हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि हम सभी सीटें जीतेंगे.”

मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा ने डाला वोट

तुरा, वेस्ट गारो हिल्स में मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा #LokSabhaElections2024 के लिए अपना वोट डालने पहुंचे. उन्होंने कहा, “मैं यहां 6:30 पर आया तो मैंने देखा सुबह से मतदान केंद्र पर भीड़ लगी है. ये देख कर मुझे अच्छा लगा. मैंने अपने कर्मचारियों को भी वोट डालने के लिए भेज दिया है, मैं मतदान केंद्र तक खुद गाड़ी चला कर आया हूं.”

कमलनाथ ने छिंदवाडा में डाला वोट

वहीं मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में कांग्रेस नेता कमलनाथ ने मतदान किया. उनके बेटे और कांग्रेस नेता नकुलनाथ छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा, “मुझे छिंदवाड़ा की जनता पर पूरा विश्वास है…वो पिछले 44 साल के इतिहास के सबसे बड़े गवाह हैं और मुझे उम्मीद है कि वे सच्चाई का साथ देंगे…”

अर्जुन राम मेघवाल ने बीकानेर में वोट डाला

इसी तरह केंद्रीय मंत्री और बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अर्जुन राम मेघवाल ने अपना वोट डालने से पहले कहा, “आज लोकतंत्र का पर्व है. आज का दिन इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि आज प्रथम चरण के 102 सीटों पर मतदान है. राजस्थान की 12 सीटों पर मतदान है. बीकानेर उसमें शामिल है. प्रथम चरण से विकसित भारत की एक मजबूत नींव रखी जाएगी.”

जोरहाट में गौरव गोगोई ने किया मतदान

असम के जोरहाट लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गौरव गोगोई ने अपने पिता को श्रद्धांजलि दी. #LokSabhaElections2024 उन्होंने कहा, “आज एक महत्वपूर्ण दिन है. मैं लोगों से अपील करता हूं कि आज लोग घर से निकल कर अपना वोट प्रदान करें. ये वोट लोकतंत्र को बचाने के लिए है और भारतीय गणतंत्र संस्कृति को बचाने के लिए है.”

रजनीकांत ने चेन्नई में डाला वोट

अभिनेता रजनीकांत ने तमिलनाडु के चेन्नई में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने डाला वोट

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने #LokSabhaElections2024 के पहले चरण में अपना वोट डाला.

सीएम और डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने चेन्नई में वोट डाला

तमिलनाडु के सीएम और डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने चेन्नई के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया.

पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन. रंगासामी मोटरसाइकिल पर वोट डालने पहुंचे

पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन. रंगासामी मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपना वोट डालने के लिए पुडुचेरी के डेलार्शपेट में एक मतदान केंद्र पर पहुंचे.

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने इम्फाल में वोट डाला

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने इम्फाल पूर्व के लुवांगसांगबाम ममांग लीकाई में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने तवांग में किया मतदान

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने तवांग के एक मतदान केंद्र पर #LokSabhaElections2024 और राज्य विधानसभा चुनाव 2024 के लिए अपना वोट डाला.

कमल हासन ने चेन्नई में किया मतदान

अभिनेता और MNM प्रमुख कमल हासन ने तमिलनाडु के चेन्नई में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने वोट डाला

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने अपना मतदान किया।

गंगटोक में सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने वोट डाला

सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने #LokSabhaElections2024 और राज्य विधानसभा चुनाव 2024 के लिए गंगटोक के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

उदयनिधि स्टालिन ने अलवरपेट, चेन्नई में वोट डाला

तमिलनाडु सरकार के मंत्री और DMK नेता उदयनिधि स्टालिन ने अलवरपेट, चेन्नई में वोट डाला. उन्होंने कहा, मैंने तमिलनाडु की सभी 39 लोकसभा सीटों का दौरा किया है. तमिलनाडु की जनता का रुझान निश्चित तौर पर DMK और INDIA गठबंधन के पक्ष में है. हमारी चुनाव में एकतरफा जीत होगी.

महाराष्ट्र के नागपुर के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने पत्नी संग वोट डाला

महाराष्ट्र के नागपुर के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और उनकी पत्नी अमृता फडणवीस ने वोट डाला. उन्होंने कहा, मतदान करने के बाद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेन्द्र फडणवीस ने कहा, “लोकतंत्र का महोत्सव शुरू हो चुका है. अभी-अभी मैंने, मेरी पत्नी, मेरी मां और मेरे परिवार ने मतदान किया। मैं जनता से अपील करता हूं कि मतदान करें, लोकतंत्र को मज़बूत करें, लोकतंत्र के इस महोत्सव में अपनी हिस्सेदारी दर्ज़ करें.”

नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने कोहिमा में वोट डाला

नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने कोहिमा के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

ये भी पढ़ें-

आपका एक एक वोट भारत के भाग्य को सुनिश्चित करेगा – प्रधानमंत्री मोदी

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news