Friday, November 8, 2024

सुपर स्टार Khesari Lal Yadav, अभय सिन्हा और यामिनी सिंह की फिल्म “प्यार के बंधन”का फर्स्ट लुक आउट

मनोरंजन डेस्क : भोजपुरी सिनेमा एक से बढ़कर एक हिट फिल्म लेकर आता है और दर्शकों का मनोरंजन करता है. इसी कड़ी में यशी फिल्म्स प्रा. लि. की भोजपुरी फिल्म ‘प्यार के बंधन’ का फर्स्ट लुक आउट हो गया है. इसमें भोजपुरी ट्रेंडिंग स्टार Khesari Lal Yadav और यामिनी सिंह एक दूसरे की आँखों में झांकते हुए नज़र आ रहे हैं. इस फिल्म के निर्माता अभय सिन्हा हैं और निर्देशक अनंजय रघुराज हैं. यह पूरी पारिवारिक फिल्म है और इस फिल्म का निर्माण भव्यता के साथ किया गया है. इस फिल्म का ट्रेलर भी जल्द रिलीज़ किया जाएगा. फिल्म के फर्स्ट लुक से सर्दी के मौसम में भोजपुरी सिने गलियारे का तापमान बढ़ने वाला है.

फिल्म के निर्देशक अनंजय रघुराज ने कहा कि यशी फिल्म्स एक बार फिर से शानदार फिल्म लेकर तैयार है. हमने फिल्म को बड़ी संजीदगी से बनाया है. हमारी फिल्म की कहानी बेहद अलग और दिलचस्प होने वाली है, इस फिल्म को दर्शक पुरे आनंद के साथ देख पाएंगे. फिल्म पारिवारिक है, इसलिए मैं यही कहूँगा कि सभी इस फिल्म को अपने परिवारजनों और दोस्तों के साथ देखें.

ये भी पढ़े: BLOODY ISHQ का मुहूर्त 17 दिसंबर को रांची में,सुधा सिने मूवीज के बैनर तले बन रही है फिल्म

Khesari Lal Yadav को इस फिल्म से काफी उम्मीद है

Khesari Lal Yadav ने कहा कि ‘प्यार के बंधन’ फिल्म नहीं, रिश्तों को महसूस करने वाली दास्ताँ हैं. मुझे जब इस फिल्म की कहानी सुनाई गयी थी, तब मुझे लगा था कि इस फिल्म के किरदार को मुझे जीना चाहिए. एक कलाकार के रूप में मेरे दिल और मन ने इस फिल्म की हामी भर दी थी. बाकि आज यह फिल्म बनकर तैयार है और इसका फर्स्ट लुक सभी के सामने है. उन्होंने कहा कि भोजपुरी का महत्वपूर्ण दौर है, जिसमें हम सब मिलकर एक से बढ़कर एक फिल्म लेकर आ रहे हैं. इसमें दर्शकों का सहयोग भी सराहनीय रहा है. मैं आशा करता हूँ कि यह फिल्म भी उन्हें पसंद आएगी.

आपको बता दें कि फिल्म ‘प्यार के बंधन’ के निर्माता अभय सिन्हा, निर्देशक अनंजय रघुराज और लेखक अरबिंद तिवारी हैं. फिल्म के संगीतकार ओम झा, कृष्णा बेदर्दी और शुभम तिवारी हैं. गीतकार अरबिंद तिवारी, कृष्णा बेदर्दी, अंकित तिवारी, दयाल सोहरा, राकेश निराला और विनय निर्मल हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news