UP – Bihar Poll Result : देश भर के 15 राज्यो के 48 विधानसभा सीटो पर हुअ उपचुनाव के लिए हुए मतदान की आज गणना हो रही है.देश भर के जिन राज्यों मे विधानसभा सीटो पर मतगणना हो रही है उसमें उत्तर प्रदेश के 9 सीट , बिहार के 4 सीट , पंजाब के 4 सीट , केरल की 2 सीट , उत्तराखंड की 2 सीट, राजस्थान की 7 सीट, असम की 5 सीट, मेघालय की 1 सीट, सिक्किम में 2 सीट, मध्यप्रदेश में 2 सीट, छत्तीसगढ 1 सीट, कर्नाटक में 3 सीट और पश्चिम बंगाल में 6 सीट शामिल हैं.
UP – Bihar Poll Result : उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव परिणाम
उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर चल रही मतगणना में जीत का रुझान भाजपा की तरफ है. भाजपा 6 सीटो पर आगे चल रही है. कानपुर से सिसमउ सीट पर समाजवादी पार्टी की जीत हुई है, वहीं मुस्लिम बहुल कुंदरकी विधानसभा सीट पर भाजपा के हिंदु उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है. इस सीट प 31 साल बाद किसी हिंदु उम्मीदवार की जीत हुई है. इसके अलावा खैर, गाजियाबाद, मीरापुर और फूलपुर सीट पर बीजेपी आगे चल रही है, वहीं कटेहरी से समाजवादी पार्टी आगे है.
बिहार विधानसभा उपचुनाव परिणाम
बिहार में चार सीटों के लिए हुए विधानसभा उपचुनाव के रिजल्ट सामने आ गये गये हैं. बिहार की चारों सीटो पर एनडीए ने जीत दर्ज की है. बेलागंज, इमामगंज, रामगढ़ और तरारी में एनडीए के प्रत्यशियों ने जीत दर्ज की है.
विधानसभा उपचुनाव में महागठबंधन का सूपड़ा साफ हो गया है. तरारी में पहली बार बीजेपी ने जीत दर्ज किया है. तरारी से सुनील पांडे के बेटे विशाल प्रशांत ने सीपीआई माले के राजू यादव को 10612 वोटों से हराया.
गया की इमामगंज से जीतनराम मांझी की बहू दीपा मांझी ने जीत दर्ज की है. हम पार्टी की दीपा मांझी ने राजद के रौशन मांझी को 5945 वोट से हराया. जन सुराज के जितेंद्न पासवान तीसरे नंबर पर रहे.
राजद के गढ़ माने जाने वाले बेलागंज सीट पर भी जेडीयू की मनोरमा देवी ने जीत का परचम लहराया. मनोरमा देवी ने सुरेंद्र यादव के बेटे विश्वजीत सिंह को जेडीयू को हराया.
रामगढ़ में भाजपा के अशोक सिंह ने बीएसपी के सतीश यादव उर्फ पिंटू यादव को हराया. आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे एवं सांसद सुधाकर सिंह के भाई अजीत सिंह तीसरे नंबर पर रहे.
रायपुर सिटी विधानसभा सीट से भाजपा उम्मदीवार सुनील सोनी कुमार सोनी आगे चल रहाे हैं.