भोजपुरी सिनेमा वर्ल्ड में धमाल मचाने जल्द ही एक और धमाकेदार फिल्म दस्तक देने वाली है. फिल्म का नाम है रघुनाथ, जि सका थीम युवाओं के प्रेरित करने वाला है. सीएसएसए फिल्म्स एंटरटेनमेंट के बैनर से बनी फिल्म ‘Raghunath’ का फर्स्ट लुक आउट हुआ हैं, जो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है . इस फिल्म में भोजपुरी फिल्मो के स्टार गौरव झा और ऋतू सिंह अहम भूमिका निभा रहे हैं.फिल्म का फर्स्ट लुक दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है. बताया जा रहा की इस फिल्म का ट्रेलर जल्दी ही रिलीज किया जाएगा .इस फिल्म को दिसंबर में भारत के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म के निर्माता अभिषेक मिश्रा, ज्ञानेश मिश्रा, चरित किशोर हैं और निर्देशक दीपक सिंह हैं.
‘Raghunath’ फिल्म की क्या हैं खासियत?
निर्देशक दीपक सिंह ने बताया है कि फिल्म ‘रघुनाथ’ के ट्रेलर को U/A सर्टिफिकेट सेंसर बोर्ड से मिला है.ऐसा पहली बार हुआ है, जब UFO भोजपुरी फिल्म ‘रघुनाथ’ में सिनेमा पार्टनर के रूप में जुड़ गया है. आपको बता दें की ‘रघुनाथ’ फिल्म की कहानी एक सत्य घटना पर आधारित है, जो काफी इमोशनल करने वाली है. निर्देशक दीपक सिंह के मुताबिक ये फिल्म समाज के युवाओं को मोटिवेट करने का काम करेगी और दर्शकों को बहुत पसंद आएगी. उन्होंने कहा कि ‘हम सिनेमाघरों के लिए फिल्में बनाना चाहते हैं, पर आजकल के समय में भोजपुरी फिल्में टीवी और यूट्यूब के लिये बनाई जा रही है, जिससे भोजपुरी इंडस्ट्री सिमट कर रह गयी हैं. जब तक फिल्मों को सिनेमाघरों तक नहीं पहुचाया जाएगा, तब तक भोजपुरी इंडस्ट्री का विकास असंभव हैं. इसलिए इस फिल्म को सिनेमा घर तक पहुंचाने की कोशिश रहेगी, जिसमें निर्माता, निर्देशक और दर्शक सबके लिए यही बेहतर होगा.
रघुनाथ फिल्म के मुख्य नायक गौरव झा और ऋतु सिंह हैं. इस फिल्म के कुशल निर्देशन की बागडोर टैलेंटेड निर्देशक दीपक सिंह संभाल रहे है. फिल्म के लेखक उर्मय सिंह राठौर हैं संगीतकार संतोष पुरी, डीओपी अयूब अली खान, डांस मास्टर राजू अन्थोनी, फाइट मास्टर दिनेश यादव, आर्ट डायरेक्टर अजय श्याम तिवारी, कार्यकारी निर्माता अष्ठभुजा पांडेय, लाईन प्रोड्यूसर मानसी पांडेय, प्रोडक्शन कन्ट्रोलर करन कपूर, प्रोडक्शन असिस्टेंट कमल यादव हैं. पीआरओ रंजन सिन्हा व रामचन्द्र यादव हैं.