Thursday, September 19, 2024

यूपी के फिरोजाबाद में ‘अवैध’ पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से 5 की मौत

Firozabad Blast :  उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में एक पटाखा फैक्ट्री और उसके गोदाम  में अचानक हुए विस्फोट में दो बच्चों और एक महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई .  समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक मंगलवार को हुई इस घटना में ग्यारह लोग घायल भी हुए हैैं. पुलिस ने बताया कि विस्फोट शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के नौशेरा इलाके में स्थित फैक्ट्री में सोमवार रात हुआ.

Firozabad Blast में दो बच्चों समेत 5 की मौत

शिकोहाबाद के सर्किल ऑफिसर प्रवीण तिवारी ने पीटीआई को बताया, “पटाखा गोदाम-सह-फैक्ट्री में हुए विस्फोट में दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई. इस घटना में ग्यारह लोग घायल हो गए.” फिरोजाबाद के जिला मजिस्ट्रेट रमेश रंजन ने कहा कि बचाव दल मौके पर मौजूद हैं और इलाके के सभी अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. उन्होंने कहा, “डॉक्टरों की एक टीम, एम्बुलेंस, फायर टीम, आपदा टीम, सभी मौके पर मौजूद हैं.”

एनडीआरएफ भी बचाव के काम में लगी है

हालात की गंभीरता को देखते हुए एनडीआरअफ टीम को मौके पर बुलाया गया . राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की एक टीम खोजी कुत्तों की मदद से बचाव अभियान चला रही है.मलबे में दबे लोगों के निकालने का काम चल रहा है.

पुलिस पर लगा रहा है  रिश्वत लेकर अवैध फैक्ट्री चलने देने का आरोप

एक प्रत्यक्षदर्शी ने आरोप लगाया कि पुलिस को फैक्ट्री के अवैध संचालन के बारे में पता था और किसी भी दंडात्मक कार्रवाई से बचने के लिए अधिकारियों को रिश्वत दी गई थी. उसने कहा, “यहां पटाखे बनाए जा रहे थे. 16 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं. सभी जानते थे कि ऐसा होने वाला है. हर बार पुलिस को रिश्वत दी जाती थी.”

वहीं एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि विस्फोट की तीव्रता के कारण करीब 5 किलोमीटर का क्षेत्र प्रभावित हुआ है. उन्होंने कहा, “पटाखा फैक्ट्री के बारे में कई शिकायतें की गईं, लेकिन पुलिस को रिश्वत दी गई और कोई कार्रवाई नहीं की गई.”

सीएम ने लिया घटना का  लिया संज्ञान 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए तत्काल सभी घायलों के शीघ्र इलाज के निर्देश दिये हैं और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. सीएम योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंकर स्वयं जायजा लेने और सभी घायलों के उचित इलाज के लिए  उन्हें  अस्पताल में भर्ती कराने और  चिकित्सा सुनिश्चित करने के निर्देश  दिए हैं.

मृतक को परिजनों ने की मुआवजे की मांग

घटना में मारे गये लोगों के परिजनों ने सरकार से मुआवजे की मांग की और कहा कि जब तक राज्य की तरफ से उन्हें मुआवजा नहीं मिल जाता है जब तक वो  मृतकों का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. इस घटना के बाद सपा के स्थानीय  शिकोहाबाद विधायक  मुकेश वर्मा ने कहा कि मुआवजा मिलने के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news