Saturday, October 5, 2024

TCS से लेकर विप्रो तक के शेयर्स गिरै औंधेमुंह, निवेशकों की हालत पतली

IT NIFTY : बुधवार को दिग्गज आईटी कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट से बाजार में सुस्ती छाई रही. निफ्टी में आईटी इंडेक्स 3.15 प्रतिशत लुढ़क गया,वहीं आईटी कंपनी टीसीएस से लेकर एम्फेसिस तक के शेयर लड़खड़ाते नजर आये.

IT NIFTY की गिरावट से बाजार में मची खलबली

दरअसल दोपहर 12 बजे तक शेयर मार्केट अच्छी उड़ान पर था लेकिन अचानक बड़ी आईटी कंपनियों के शेयरों में गिरावट आने लगी  और इस गिरावट की रफ्तार ने शेयर मार्केट की रौनक छीन ली. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी  पर आईटी इंडेक्स 3.15 प्रतिशत लुढ़क गया. टीसीएस से लेकर एम्फेसिस तक के शेयर गिरते नजर आने लगे. आईटी कंपनियों में सबसे अधिक गिरावट एम्फेसिस के शेयर में हुई है. एम्फेसिस के शेयर दोपहर डेढ़ बजे तक 5.45 फीसदी का गोता लगाकर 3004.60 रुपये पर ट्रेड करने लगा. जबकि बुधवार के एम्फेसिस का शेयर 3156.35 रुपये पर खुला था. विप्रो के शेयर ने 2.81% की गिरावट के साथ 536.40 रुपये पर कारोबार किया.

एलटीटीएस 4 फीसदी से अधिक लुढ़का और 5434.85 तक आ गया. एलटीटीएस ने सुबह 5665 रुपये से कारोबार की शुरुआत की थी.

5320 रुपये पर खुलने वाला परसिस्टेंट भी 3.77 फीसदी गिरने के बाद 5154 रुपये पर आ गया.

टाटा की कंपनी टीसीएस के शेयर में 3.58 पर्सेंट की गिरावट दर्ज की गई .अब ये कंपनी 4344 रुपये पर ट्रेड क साथ बुधवार को बंद हुई

एचसीएल टेक में 3.28 पर्सेंट की गिरावट आई.

इन्फोसिस भी करीब 3 प्रतिशत लुढ़का और शाम होते होते 1894 रुपये पर आ गया .

टेक महिंद्रा में 2.96 पर्सेंट , कोफोर्ज में 2.73 पर्सेंट  और एलटीआई माइंडट्री में 1.77 पर्सेंट की गिरावट आई.

आईटी कंपनियों के शेयरों में आई गिरावट के काऱण शेयर बाजार में बुधवार को सुस्ती रही. दोपहर करीब डेढ़ बजे के सेंसेक्स 170 अंक नीचे आया और 82,908 पर आकर रुका. निफ्टी ने भी 62 अंकों की डुबकी लगाई और लुढ़क कर 25,355 पर आ गया लेकिन कई कंपनियों ने बुधवार को जम कर कारोबार किया. अच्छा कारोबार करने वाली कंपनियों में श्रीराम फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस,बजाज फिनसर्व और स्टेट बैंक जैसे स्टॉक निफ्टी के टॉप गेनर रहे .

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news