नई ससंद के उद्घाटन (New Parliament) को लेकर विवाद अब एफआईआर तक पहुंच गया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अन्य नेताओं के खिलाफ समुदायों/समूहों के बीच भेदभाव को बढ़ावा देने के इरादे से नए संसद भवन (New Parliament) के उद्घाटन के आयोजन के संबंध में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की जाति का हवाला देते हुए भड़काऊ बयान देने को लेकर शिकायत दर्ज की गई है. शिकायत धारा 121, 153ए, 505 और 34 IPC के तहत अपराध की श्रेणी में आती है. ये शिकायत विनीत जिंदल नाम के शख्स ने दर्ज कराई है.
विपक्षी नेताओं के नई संसद को लेकर केंद्र पर हमले जारी
वहीं नई संसद (New Parliament) को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार को घेरे हुए है. गोरखपुर में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि, “नई संसद से अधिक जरूरी लोकतांत्रिक परंपराओं को बढ़ाया और निभाया जाए. जो लोग विपक्ष का सम्मान नहीं करते, जो नफरत से राजनीति करते हों और जो जनता से झूठ बोले और उसको छुपाने के लिए एक-एक कार्यक्रम करें. उनके कार्यक्रमों में जाने से क्या फायदा?”
वही नई संसद भवन के उद्घाटन पर हो रहे विवाद के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तो नई संसद के निर्माण पर ही सवाल उठा दिए. नीतीश ने कहा, “पुराना इतिहास बदल देंगे? क्या जो इतिहास है आप उसे भुला देंगे? इन्हें(BJP) इतिहास बदलना है इसलिए हर चीज़ बदल रहे हैं. आखिरकार नया(नया संसद भवन) बनाने की ज़रूरत क्या थी.”
#WATCH पुराना इतिहात बदल देंगे? क्या जो इतिहास है आप उसे भुला देंगे? इन्हें(BJP) इतिहास बदलना है इसलिए हर चीज़ बदल रहे हैं। आखिरकार नया(नया संसद भवन) बनाने की ज़रूरत क्या थी: नए संसद भवन के उद्घाटन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार pic.twitter.com/oKsAAgZ9q0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 27, 2023
पीएम मोदी के समर्थन में भी आने लगे हैं बयान
वहीं नई संसद विवाद के बीच पीएम मोदी को कुछ नेताओं का समर्थन भी मिलने लगा है. डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी के प्रमुख गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि, “अगर में दिल्ली में होता तो नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में जरूर जाता. मैं सरकार को रिकॉर्ड टाइम में बनाने कि लिए बधाई देता हूं. विपक्ष भी सरकार को बधाई देती लेकिन वह बहिष्कार कर रहा है. मैं इस विवाद के ख़िलाफ़ हूं. राष्ट्रपति भी कौन सा विपक्ष का है? वह भी भाजपा के सांसदों द्वारा चुने गए हैं.”
ये भी पढ़ें :-
New parliament exclusive Video: देखिए और जानिए क्या है नई संसद भवन में…
योग गुरु बाबा रामदेव ने विपक्ष से बहिष्कार के अपने फैसले में पुनर्विचार करने को कहा है. रामदेव ने कहा, “प्रधानमंत्री नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे जो कि ऐतिहासिक है. जो लोग कल संसद का घेराव करने वाले हैं उन्हें इस पर पुनर्विचार करना चाहिए और जिन विपक्षी दलों ने उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने का फैसला किया है, उन्हें अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए. मुझे विश्वास है कि हमारे पहलवान इस बात को समझेंगे और कल संसद की ओर नहीं बढ़ेंगे.”
ये भी पढ़ें- 75 rupee coin: नई संसद के उद्घाटन के साथ लॉन्च होगा 75 रुपये का…