पटना : गुरुवार को बीजेपी नेताओं के विधानसभा मार्च में हुए हंगामे के बाद बिहार पुलिस ने लगभग 60 नेताओं समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं पर एफआईआर FIR दर्ज किया है. एफआईआर FIR कोतवाली थाने में दर्ज की गई है. इस एफआईआर में 59 नेताओं के नाम लिखे गए हैं. पुलिस ने बीजेपी नेताओं पर प्रतिबंधित क्षेत्र में हंगामा करने का आरोप लगाया है. इसके अलावा सरकारी काम में बाधा,हमला,मारपीट,पत्थरबाजी के आरोप भी लगाए गए हैं.
FIR में कई बड़े नाम
हंगामे के बाद मजिस्ट्रेट के बयान के आधार पर कोतवाली थाने में बीजेपी के 59 नेताओं के खिलाफ नामजद एफआईआर FIR दर्ज किया गया है. सैकड़ों अज्ञात कार्यकर्ताओं पर भी मुकदमा दर्ज हुआ है. एफआईआर में दर्ज बीजेपी नेताओं में सम्राट चौधरी,मंगल पांडे,शाहनवाज हुसैन,रामकृपाल यादव,विजय कुमार सिन्हा,नितिन नवीन,सांसद सुशील कुमार सिंह,रेनू देवी,तारकिशोर प्रसाद के नाम शामिल हैं.
बीजेपी ने किया था प्रदर्शन
दरअसल गुरुवार को बीजेपी ने शिक्षक बहाली में घपला,10 लाख नौकरी और भ्रष्टाचार के मामले को मुद्दा बनाते हुए प्रदर्शन किया था. इस प्रदर्शन में विधानसभा तक मार्च निकालना भी तय हुआ था.लेकिन डाकबंगला चौराहा पर पहुंचने पर प्रदर्शन को रोक दिया गया.जब प्रदर्शनकारी नहीं माने तो पुलिस ने वाटर कैनन और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. इसके बाद डाक बंगला चौराहे पर अव्यवस्था फैल गई. आखिर में पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा. इसमें प्रदर्शनकारियों के साथ साथ पुलिस को भी चोट पहुंची.