सोमवार को लोकसभा के प्रश्नकाल में भारतीय अर्थव्यवस्था और करेंसी की गिरावट को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में वित्त मंत्री नाराज़ हो गई. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि, “दुख की बात है कि संसद में कुछ लोग देश की बढ़ती अर्थव्यवस्था से जलते हैं. भारत के विकास पर सभी को गर्व होना चाहिए लेकिन कुछ लोग इसे मजाक के रूप में लेते हैं. भारतीय रुपया हर मुद्रा के मुकाबले मजबूत हुआ है.”
वित्त मंत्री ने कहा कि, “हमारी अर्थव्यवस्था सबसे तेज गति से विकास कर रही है. हमारा विदेशी मुद्रा भंडार लगातार बढ़ता जा रहा है.”
वित्त मंत्री ने इसके साथ ही विपक्ष को नसीहत भी दी कि वह विदेशी प्रत्यक्ष निवेश और विदेशी निवेश के आंकड़ों के डाटा को देखें.
सोमवार को 1 डॉलर की कीमत 82.53 रुपये है
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने अटपटे बयानों के लिए मशहूर होती जा रही है. इससे पहले भी रुपये की गिरावट को लेकर उन्होंने कहा था कि रुपया गिरा नहीं डॉलर मजबूत हुआ. इसके अलावा प्याज के बढ़े दामों के सवाल पर वित्त मंत्री ने कहा था कि वह प्याज खाती ही नहीं.
7 दिसंबर को 8 महीनों में चौथी बार बढ़ी रेपो रेट
बुधवार को मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक के अंतिम दिन आरबीआई ने रेपो रेट बदलाव का ऐलान किया. रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 0.35 फीसदी की बढ़ोतरी की. पिछले 8 महीने में ये चौथा मौका है जब आरबीआई ने रेपो रेट में बढोतरी की है. इस बार की बढोतरी को मिला इस साल आरबीआई अबतक रेपो रेट में 1.90 फीसदी की बढ़ोतरी कर चुका है.