Wednesday, March 12, 2025

film Sky force : इंडियन एयरफोर्स की बहादुरी को सलाम करती स्काई फोर्स, अक्षय कुमार-वीर पहाड़िया ने मचाया भौकाल

film Sky force Review :  अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स रीलीज के लिए तैयार हैं. गणतंत्र दिवस के ठीक पहले ये फिल्म सिनेमाघरों में आ रही है. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ  वीर पहाड़िया, सारा अली खान, निमरत कौर और शरद केलकर ने अभिनय किया.  

डायरेक्टर: संदीप केलवानी और अभिषेक कपूर
स्टारकास्ट: अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया, सारा अली खान, निमरत कौर और शरद केलकर
कहां देखें: सिनेमाघर
फिल्म अवधि: 125 मिनट
रेटिंग्स: 4.5 स्टार्स

film Sky force : 1965 पाकिस्तान युद्ध में भारत की बहादुरी की दास्तान  

स्काई फोर्स उस मिशन का नाम था, जब 1965 में इंडियन एयरफोर्स की एक टुकड़ी ने पाकिस्तान के एक सैन्य एयर बेस पर हमला किया था. ये एयर बेस पाकिस्तान के काफी अंदर था और उस समय जो विमान भारतीय सेना के पास था वो पाकिस्तान के मुकाबले कमजोर थे लेकिन भारतीय सेना ने फिर भी बहादुरी का परचम लहराया और मिशन पूरा किया. फिल्म दिखाती है कि कैसे के.ओ.आहूजा (अक्षय कुमार) और उनकी सेना ने पाकिस्तान को धूल चटाई. साथ ही कैसे टी विजया (वीर पहाड़िया) ने अपने साथियों को बचाया और पाकिस्तान को टक्कर दी. फिल्म सिर्फ एयर वॉर नहीं बल्कि विजया के महावीर चक्र तक की कहानी दिखाई गई है.

अक्षय कुमार , वीर पहाडिया और शरद केलकर ने छोड़ी छाप 

अक्षय कुमार ने बहुत अच्छा काम किया है. एयरफोर्स की वर्दी में वो जंचते हैं और कई सीन्स में इमोशनल कर देते हैं. वहीं दूसरी ओर वीर पहाड़िया को देख लगता ही नहीं है कि ये उनका डेब्यू है. वीर का काम भी काफी संजीदा है और उन्होंने कैरेक्टर पर अच्छी पकड़ बनाई है. वहीं सारा अली खान और निमरत कौर काफी सुस्त दिखते हैं. जबकि शरद केलकर का काम काफी तगड़ा है, हालांकि वो कम ही देर के लिए स्क्रीन पर दिखते हैं.

संदीप केलवानी और अभिषेक कपूर का बतौर डायरेक्शन काम बढ़िया है. टेक्नीकली ये फिल्म काफी मजबूत है. फिल्म का स्क्रीनप्ले बेहतरीन है और सिनेमैटोग्राफी भी अच्छी दिखती है. फिल्म का वीएफएक्स अच्छा है, और एरियल एक्शन में मेहनत साफ देखने को मिलती है. फिल्म का म्यूजिक बेहतर हो सकता था जबकि बैकग्राउंड स्कोर बेहतर है.

स्काई फोर्स, अभी तक रिलीज हुईं 2025 की सबसे बेहतरीन फिल्म साबित होसकती है. एक ओर जहां ये फिल्म आपका मनोरंजन करती है तो दूसरी ओर एयरफोर्स की बहादुरी की गाथा भी आप तक लाती है. हमारी तरफ से इसे साढ़े चार स्टार्स. इसे आपको पूरे परिवार के साथ देखना चाहिए.

ये फिल्म सिनेमा घरों में 24 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के दो दिन पहले रीलीज हो रही है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news