लोकसभा चुनाव के Fifth Phase Voting में सितारों की नगरी मुंबई में वोट डाले जा रहा है. मुंबई में वोट डालने सितारे आज बड़ी तादाद में मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं. सभी सितारों ने वोट डालने के बाद अपील की कि जनता भी अपने अधिकार का इस्तेमाल करने ज़रुर बाहर आए.
Fifth Phase Voting, सितारों ने किया मतदान
मुंबई में अभिनेता वरुण धवन अपने पिता डेविड धवन के साथ वोट डाला.
#WATCH मुंबई: अभिनेता वरुण धवन अपने पिता डेविड धवन के साथ वोट डाला। #LokshabhaElections2024 pic.twitter.com/154kJJQPUr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2024
अभिनेता ऋतिक रोशन ने वोट डालने के बाद कहा, “वोट देने से पहले उम्मीदवारों का अध्ययन करें, जानें कि आप किसे वोट दे रहे हैं…”
#WATCH अभिनेता ऋतिक रोशन ने कहा, “वोट देने से पहले उम्मीदवारों का अध्ययन करें, जानें कि आप किसे वोट दे रहे हैं…” pic.twitter.com/tDt92NpUbY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2024
अभिनेत्री विद्या बालन ने भी अपना वोट डाला.
#WATCH मुंबई: अभिनेत्री विद्या बालन ने अपना वोट डाला। #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/3FgpZySnwY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2024
मुंबई में वोट डालने के बाद अभिनेता दिव्या दत्ता ने कहा, “मुझे गर्व है कि आज भारी मात्रा में सब यहां मतदान करने आए हुए हैं और जो नहीं आए हैं वो शाम तक आकर अपना वोट डाले.”
#WATCH मुंबई: वोट करने के बाद अभिनेता दिव्या दत्ता ने कहा, “मुझे गर्व है कि आज भारी मात्रा में सब यहां मतदान करने आए हुए हैं और जो नहीं आए हैं वो शाम तक आकर अपना वोट डाले।” pic.twitter.com/ZdvdqvduQ1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2024
मुंबई में मतदान करने के बाद अभिनेत्री शबाना आजमी ने कहा, “यह हर नागरिक का सबसे बड़ा हक है और सबसे बड़ी जिम्मेदारी है…मैं सबसे अपील करती हूं कि वोट जरूर दें…”
#WATCH मुंबई: मतदान करने के बाद अभिनेत्री शबाना आजमी ने कहा, “यह हर नागरिक का सबसे बड़ा हक है और सबसे बड़ी जिम्मेदारी है…मैं सबसे अपील करती हूं कि वोट जरूर दें…” pic.twitter.com/c7q1XyYI6q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2024
वोट करने के बाद अभिनेता मनोज बाजपेयी ने कहा, “ये सबसे बड़ा उत्सव है और सभी को अपने मतदान का प्रयोग करना चाहिए…अगर आपने मतदान नहीं किया तो आपको शिकायत करने का अधिकार नहीं है.”
#WATCH मुंबई: वोट करने के बाद अभिनेता मनोज बाजपेयी ने कहा, “ये सबसे बड़ा उत्सव है और सभी को अपने मतदान का प्रयोग करना चाहिए।..अगर आपने मतदान नहीं किया तो आपको शिकायत करने का अधिकार नहीं है।” pic.twitter.com/u2WmWFaIlk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2024
वोट डालने के बादअभिनेता अनिल कपूर ने कहा, “”आज खुशी का दिन है, हम सभी नागरिकों वोट करना चाहिए.”
#WATCH मुंबई: अभिनेता अनिल कपूर ने कहा, “”आज खुशी का दिन है, हम सभी नागरिकों वोट करना चाहिए।” https://t.co/FdDeg256dq pic.twitter.com/1dloD8bj41
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2024
मतदान के बाद अभिनेता नाना पाटेकर ने कहा, “यूथ के लिए यही संदेश है कि सभी को मतदान करना चाहिए.”
#WATCH मुंबई: अभिनेता नाना पाटेकर ने कहा, “यूथ के लिए यही संदेश है कि सभी को मतदान करना चाहिए।” pic.twitter.com/jxpNzI01IZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2024
अभिनेता अनुपम खेर ने भी वोट डाला और कहा, “आज हम सबको ये पर्व मनाने का मौका मिला है तो हमें बाहर आकर वोट करना चाहिए ताकि 5 साल तक हमें किस तरह की सरकार चाहिए और कैसी व्यवस्था चाहिए और हम उस व्यवस्था का फायदा उठा सके।..”
#WATCH मुंबई: अभिनेता अनुपम खेर ने कहा, “आज हम सबको ये पर्व मनाने का मौका मिला है तो हमें बाहर आकर वोट करना चाहिए ताकि 5 साल तक हमें किस तरह की सरकार चाहिए और कैसी व्यवस्था चाहिए और हम उस व्यवस्था का फायदा उठा सके।..” pic.twitter.com/U6pY09jV8r
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2024
मुंबई में वोट डालने के बाद गायक विशाल ददलानी ने कहा, “हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम बाहर निकलकर लोगों को रास्ता दिखाए… मैं सबसे अनुरोध करूंगा कि आप सब वोट करें। जिन लोगों ने आपका साथ दिया है उनको वोट दें..”
#WATCH मुंबई: गायक विशाल ददलानी ने कहा, “हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम बाहर निकलकर लोगों को रास्ता दिखाए।… मैं सबसे अनुरोध करूंगा कि आप सब वोट करें। जिन लोगों ने आपका साथ दिया है उनको वोट दें।..” pic.twitter.com/WpU8OPKDpP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2024
अभिनेता और निर्माता व भाई रघु राम और राजीव लक्ष्मण ने मुंबई के एक मतदान केंद्र में मतदान किया. उनके साथ ही फिल्म निर्माता-निर्देशक सुभाष घई ने मुंबई में एक मतदान केंद्र में वोट डाला. उन्होंने कहा, “… मैं हर मतदाता को कहूंगा कि अपना वोट ज़रूर डालें… मैंने अपने देश की प्रसिद्धी, देश के विकास के लिए किया है… अगली पांच साल की सरकार से देश में सर्व धर्म सम्मान, प्रेम, विकास
#WATCH फिल्म निर्माता-निर्देशक सुभाष घई ने मुंबई में एक मतदान केंद्र में वोट डाला।
उन्होंने कहा, “… मैं हर मतदाता को कहूंगा कि अपना वोट ज़रूर डालें… मैंने अपने देश की प्रसिद्धी, देश के विकास के लिए किया है… अगली पांच साल की सरकार से देश में सर्व धर्म सम्मान, प्रेम, विकास… pic.twitter.com/yzPWL9vk9e
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2024
मतदान करने के बाद गायक कैलाश खैर ने कहा, “मैं बोलना चाहता हूं कि भारत बदल रहा है…राष्ट्रहित में ऐसे दी जुटे रहिए और वोट करते रहिए…” वही, वोट डालने के बाद मतदान की अपील वाले सवाल पर अभिनता धर्मेंद्र ने कहा, “जनता जानती है कि कैसे एक अच्छा भारतीय बनना है और भारत कैसे आगे ले जाना है… मुझे यकीन है वे एक अच्छे भारतीय हैं…”
#WATCH वोट की अपील वाले सवाल पर अभिनता धर्मेंद्र ने कहा, “जनता जानती है कि कैसे एक अच्छा भारतीय बनना है और भारत कैसे आगे ले जाना है… मुझे यकीन है वे एक अच्छे भारतीय हैं…” https://t.co/uKa3LscJjl pic.twitter.com/o0Bu9xi2dO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2024
मतदान करने के बाद अभिनेता और शिवसेना नेता गोविंदा ने कहा, “अभी किसी और विषय पर चर्चा नहीं होगी. घर से बाहर आएं और वोट करें…”
#WATCH मुंबई: मतदान करने के बाद अभिनेता और शिवसेना नेता गोविंदा ने कहा, “अभी किसी और विषय पर चर्चा नहीं होगी। घर से बाहर आएं और वोट करें…” pic.twitter.com/B5WQxom8h0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2024
अभिनेता आमिर खान की बेटी इरा खान और बेटे जुनैद खान ने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
#WATCH महाराष्ट्र: अभिनेता आमिर खान की बेटी इरा खान और बेटे जुनैद खान ने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। pic.twitter.com/n3VUIFePv8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2024
अभिनेता इमरान हाशमी ने एक मतदान केंद्र में अपना वोट डाला.
#WATCH मुंबई: अभिनेता इमरान हाशमी ने एक मतदान केंद्र में अपना वोट डाला।#lokbsabaelctions2024 pic.twitter.com/eQ5yZgo800
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2024