Friday, November 22, 2024

Fifth Phase Voting: मुंबई में आमिर खान की बेटी से लेकर धर्मेंद्र तक वोट डालने निकले, जानिए वोटिंग के बाद किसने क्या कहा

लोकसभा चुनाव के Fifth Phase Voting में सितारों की नगरी मुंबई में वोट डाले जा रहा है. मुंबई में वोट डालने सितारे आज बड़ी तादाद में मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं. सभी सितारों ने वोट डालने के बाद अपील की कि जनता भी अपने अधिकार का इस्तेमाल करने ज़रुर बाहर आए.

Fifth Phase Voting, सितारों ने किया मतदान

मुंबई में अभिनेता वरुण धवन अपने पिता डेविड धवन के साथ वोट डाला.


अभिनेता ऋतिक रोशन ने वोट डालने के बाद कहा, “वोट देने से पहले उम्मीदवारों का अध्ययन करें, जानें कि आप किसे वोट दे रहे हैं…”


अभिनेत्री विद्या बालन ने भी अपना वोट डाला.


मुंबई में वोट डालने के बाद अभिनेता दिव्या दत्ता ने कहा, “मुझे गर्व है कि आज भारी मात्रा में सब यहां मतदान करने आए हुए हैं और जो नहीं आए हैं वो शाम तक आकर अपना वोट डाले.”


मुंबई में मतदान करने के बाद अभिनेत्री शबाना आजमी ने कहा, “यह हर नागरिक का सबसे बड़ा हक है और सबसे बड़ी जिम्मेदारी है…मैं सबसे अपील करती हूं कि वोट जरूर दें…”


वोट करने के बाद अभिनेता मनोज बाजपेयी ने कहा, “ये सबसे बड़ा उत्सव है और सभी को अपने मतदान का प्रयोग करना चाहिए…अगर आपने मतदान नहीं किया तो आपको शिकायत करने का अधिकार नहीं है.”


वोट डालने के बादअभिनेता अनिल कपूर ने कहा, “”आज खुशी का दिन है, हम सभी नागरिकों वोट करना चाहिए.”


मतदान के बाद अभिनेता नाना पाटेकर ने कहा, “यूथ के लिए यही संदेश है कि सभी को मतदान करना चाहिए.”


अभिनेता अनुपम खेर ने भी वोट डाला और कहा, “आज हम सबको ये पर्व मनाने का मौका मिला है तो हमें बाहर आकर वोट करना चाहिए ताकि 5 साल तक हमें किस तरह की सरकार चाहिए और कैसी व्यवस्था चाहिए और हम उस व्यवस्था का फायदा उठा सके।..”


मुंबई में वोट डालने के बाद गायक विशाल ददलानी ने कहा, “हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम बाहर निकलकर लोगों को रास्ता दिखाए… मैं सबसे अनुरोध करूंगा कि आप सब वोट करें। जिन लोगों ने आपका साथ दिया है उनको वोट दें..”


अभिनेता और निर्माता व भाई रघु राम और राजीव लक्ष्मण ने मुंबई के एक मतदान केंद्र में मतदान किया. उनके साथ ही फिल्म निर्माता-निर्देशक सुभाष घई ने मुंबई में एक मतदान केंद्र में वोट डाला. उन्होंने कहा, “… मैं हर मतदाता को कहूंगा कि अपना वोट ज़रूर डालें… मैंने अपने देश की प्रसिद्धी, देश के विकास के लिए किया है… अगली पांच साल की सरकार से देश में सर्व धर्म सम्मान, प्रेम, विकास


मतदान करने के बाद गायक कैलाश खैर ने कहा, “मैं बोलना चाहता हूं कि भारत बदल रहा है…राष्ट्रहित में ऐसे दी जुटे रहिए और वोट करते रहिए…” वही, वोट डालने के बाद मतदान की अपील वाले सवाल पर अभिनता धर्मेंद्र ने कहा, “जनता जानती है कि कैसे एक अच्छा भारतीय बनना है और भारत कैसे आगे ले जाना है… मुझे यकीन है वे एक अच्छे भारतीय हैं…”


मतदान करने के बाद अभिनेता और शिवसेना नेता गोविंदा ने कहा, “अभी किसी और विषय पर चर्चा नहीं होगी. घर से बाहर आएं और वोट करें…”


अभिनेता आमिर खान की बेटी इरा खान और बेटे जुनैद खान ने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.


अभिनेता इमरान हाशमी ने एक मतदान केंद्र में अपना वोट डाला.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news