पटना में पार्षद पति पर ताबड़तोड़ हुई फायरिंग. घटना सोमवार सुबह तक की है जब दीघा इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने नीलेश यादव उर्फ नीलेश मुखिया को 5 गोलियां मारी. गंभीर हालत में उसे कुर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद उन्हें रुबन हॉस्पिटल भेजा गया है। उनके साथ 2 थानों की पुलिस और 20 से 25 समर्थक भी हैं. नीलेश मुखिया का दीघा इलाके में काफी दबदबा है.
क्या है मामला
बताया जाता है कि दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने नीलेश पर फायरिंग की और मौके से भाग निकले. नीलेश मुखिया की पत्नी सुचित्रा सिंह वार्ड 22-बी से पार्षद हैं. नीलेश मुखिया खुद वार्ड पार्षद रहे हैं और अब उनकी पत्नी इसी पद पर हैं. पाटलीपुत्रा कॉलोनी के P&M मॉल के पास मौजूद गली में उनका घर है.
प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि नीलेश मुखिया सोमवार को दीघा थाना इलाके के घर से दफ्तर के लिए निकले थे. कुछ दूर बढ़ने के बाद टर्निंग पॉइंट पर जैसी गाड़ी मुड़ी दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी.
नीलेश ड्राइवर सीट के बगल में बैठे थे. उन्हें एक गोली पेट और दूसरी गोली गर्दन में लगी है. कार में ड्राइवर समेत कुल 3 लोग सवार थे. फायरिंग में स्विफ्ट डिजायर गाड़ी के दोनों शीशे भी टूट गए. वारदात को अंजाम पाटलिपुत्रा इलाके में दिया गया है.
पुराना रहा है अपराध से नाता
हाल ही में गंगा पथ पर दुकान लगाने वालों से मारपीट और रंगदारी मांगने का आरोप नीलेश मुखिया पर लगा था. इस मामले में पुलिस ने दीघा थाना में FIR भी दर्ज की थी. इससे पहले नीलेश मुखिया पर शराब का धंधा करने का भी आरोप लगा था.
मामला नवंबर 2021 का है. तब पॉलसन रोड के गोदाम में पुलिस ने छापेमारी की थी. उस वक्त वहां शराब पार्टी चल रही थी. नीलेश और उसके साथी फरार हो गए थे. गोदाम नीलेश का था और शराब स्टॉक करने और सप्लाई करने के सबूत भी मिले थे. उस वक्त भी पुलिस ने नीलेश के खिलाफ FIR दर्ज की थी. तो ऐसे में पुलिस का मानना है कि ये घटना कहीं आपसी रंजिश का नतीजा तो नही.
सम्राट चौधरी ने साधा निशाना
नीलेश मुखिया पर हुई फायरिंग पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है. पटना में दिन दहाड़े निलेश मुखिया पर गोली चली है. बिहार में अराजकता की स्थिति है.
बिहार में दिनदहाड़े हो रहे अपराध पर जनता डर से सेहमी हुई है आखिर कब बिहार में सही में सुशासन आएगा ये सवाल आज बिहार का हर नागरिक पूछता है.