Sunday, December 22, 2024

बिहर के Darbhanga जिले में बेखौफ अपराधियों ने की Firing ,बाल बाल बचे चाचा और भतीजा

संवाददाता सुभाष शर्मा ,दरभंगा :  बिहार में आये दिन दिलदहला देने वाले मामले चर्चा में रहते हैं. एक और मामला सामने आया है, जो बिहार के Darbhanga जिले का है. जहां बेखौफ अपराधियों ने फायरिंग Firing कर युवक को घायल कर दिया, जिससे लोगों में दहशत फ़ैल गयी. यह मामला नगर थाना क्षेत्र के मशरफ बाजार स्थित मारवाड़ी हाई स्कूल की गली की है. जहां चाचा और भतीजा गुरुवार की देर शाम को एक साथ दरभंगा टावर जा रहे थे. उसी समय एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने मिलकर तबातोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया, जिससे एक गोली युवक के पांव में लग गई. जिसके बाद स्थानीय लोगो की मदद से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में लग गई.

क्या है Firing का पूरा मामला

बताया जा रहा है की घायल युवक की पहचान लहेरियासराय थाना क्षेत्र के मुंसफी निवासी मो. शाकिम के रूप में हुई है. पूछताछ के दौरान शाकिम ने बताया कि वह अपने चाचा के साथ दरभंगा टावर जा रहा था अचानक से अनजान युवक ने रोक कर पूछा कहाँ जा रहे हो. जिसपर मैंने कहा दरभंगा टावर जा रहा हूँ. जैसे ही हम अपनी बाइक से आगे बढ़े कि अचानक से बाइक सवार तीन युवकों ने ओवरटेक कर घेर लिया. जब तक हमलोग कुछ समझते पाते, उससे पहले सेनापत मोहल्ला निवासी मो. हसन और मो. हुसैन अपने चेहरे से मास्क हटाया और कहा कि ठीक से रहो. इस बीच उन लोगों ने चाचा पर फायरिंग करना शुरू कर दिया. हमारे चाचा किसी प्रकार भागने में सफल रहे और वह बच गए लेकिन तब तक बदमाशों ने दूसरी गोली चला दी. जो मेरे पैर में लग गई जिसे सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए और मुझे इलाज के लिए अस्पताल भेजा. शाकिम ने बताया कि बदमाशों ने दो से तीन राउंड फायरिंग की.

ये भी देखें :World AIDS Day 2023: लखीसराय में मनाया गया विश्व एड्स दिवस,जागरुकता के लिए निकाली रैली

वही नगर थानाध्यक्ष हरिनारायण सिंह ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही हम लोग मौके पर पहुंचकर घटना स्थल की जांच कर जख्मी युवक से पूछताछ की है. आगे उन्होंने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज की जांच की जा रही है ताकि अपराधियों की पहचान कर कड़ी से कड़ी सजा दी जा सके. वहीं उन्होंने बताया कि घायल युवक ने तीन बदमाशों में से दो की पहचान की है. उनके बयान के आधार पर दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. DMCH के डॉक्टर फिलहाल घायल युवक को खतरे से बाहर बता रहे हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news