Tuesday, March 11, 2025

Fear of leopard: तेंदुए का आतंक, मासूम बच्चे को बनाया निवाला

बलरामपुरः बेलवा गांव में घर के सामने अलाव ताप रहे एक बच्चे को देर शाम तेंदुआ Fear of leopard उठा ले गया. बच्चे का क्षत विक्षत शव गांव से ही थोड़ी दूरी पर झाड़ी में मिला है. तेंदुआ लगातार बच्चों को अपना निवाला बना रहा है.11 नवम्बर को लाल नगर सिपहिया गांव में तेंदुए ने एक 6 साल की बच्ची को उठा लिया था.उस छोटी 6 साल की बच्ची का नाम नंदनी बताया जा रहा है.तेंदुए के ले जाने के बाद गांव में हड़कंप मच गया था. तेंदुआ बच्ची को लेकर खेतों की तरफ दौड़ा था. जिसका शव करीब घंटे भर बाद एक गन्ने के खेत में मिला .गांव के लोगों में इस घटना के बाद हड़कंप मचा हुआ है.

Fear of leopard : गांव वालों ने किया रेंजर का घेराव

आक्रोशित ग्रामीणों ने इस पर नाराजगी जताते हुए रेंजर का घेराव भी किया.इस दौरान तेंदुए को पकड़ने में वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया.ग्रामीणों की रेंजर से तीखी नोकझोक भी हुई.तेंदुए का आतंक इतना है कि उसने कितने ही घरों के मवेशियों को भी अपना शिकार बनाया है.आदमखोर तेंदुए के डर से लोग अंधेरा होते ही अपने घरों के अंदर कैद हो जाते हैं.गांव के लोग रक्षा के लिए रातभर पहरा देते हैं.

तेंदुए को पकड़ने की वन विभाग की तैयारियां

बलरामपुर के जिलाधिकारी ने तेंदुए को पकड़ने के निर्देश दे दिए हैं.वन अधिकारियों ने तेंदुए की तलाश के लिए दो टीमें लगाई गई हैं.वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ने के लिए दो पिंजड़े और ट्रैकिंग कैमरा लगवाए हैं.वन विभाग के गांव के लोगो को भी रात में ना निकलने की हिदायत दी है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news