रामचरितमानस (Ramayana controversy) पर दिए विवादित बयान पर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर अब भी कायम है. उनका कहना है कि जो धर्माचार्य ; “ढोल गंवार शूद्र पशु और नारी सब ताड़ना के अधिकारी” चौपाई की कैसेट बना के बेच रहे है. वो समानता की बात कैसे कर सकते है.
रामचरितमानस पर दिए विवादित बयान पर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर अब भी कायम है. उनका कहना है कि जो धर्माचार्य ; “ढोल गंवार शूद्र पशु और नारी सब ताड़ना के अधिकारी” चौपाई की कैसेट बना के बेच रहे है. वो समानता की बात कैसे कर सकते है. #शिक्षामंत्री #bihar #Ramayan pic.twitter.com/vPtGPIEXm7
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) January 12, 2023
जीभ काटों, मिलेंगे 10 करोड़- जगतगुरु परमहंस आर्चाय
वहीं शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर की चौतरफा निंदा हो रही है इस बीच संत जगतगुरु परमहंस आर्चाय ने भी एक विवादित बयान (Ramayana controversy) दिया है. उन्होंने कहा कि जो मंत्री की जीभ काट कर लाएगा उसे 10 करोड़ रुपये मिलेंगे.
संत जगतगुरु परमहंस आर्चाय के बयान के जवाब में बिहार के शिक्षा मंत्री ने कहा कि अमेरिक ने जिस शख्स को ज्ञान का प्रतीक कहा, उन भीमराव अंबेडकर ने मनुस्मृति क्यों जलाई? हम उस राम के भक्त हैं जो शबरी के झूठे बेर खाते हैं उसके नहीं जो शंबूक का वध करे. मेरी जीभ काटने पर फतवा दिया है. हमारे पुरखे जीभ कटवाते रहे हैं इसलिए हम बयान पर अडिग हैं.
बिहार की राजनीति में शिक्षा मंत्री के बयान से मचा बवाल
बिहार बीजेपी शिक्षा मंत्री के बयान (Ramayana controversy) को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर है.इसका कहना है कि मुख्यमंत्री अपने मंत्री को बरखास्त करें या फिर अंजाम भुगतने तैयार रहें. बीजेपी नेता अश्विनी चौबे ने कहा, “ये अज्ञानी शिक्षा मंत्री है. इसने हजारों धर्मावलंबियों का अपमान किया है. बक्सर की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और राज्य का सीएम धृतराष्ट्र बना हुआ है. रामचरित मानस एक जीवन पद्धति है ऐसे शिक्षा मंत्री का तुरंत इस्तीफा होना चाहिए. मैं अभी बक्सर जा रहा हूं. ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए. नीतीश कुमार जी धृतराष्ट्र बने हुए हैं.”
वहीं बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने भी शिक्षा मंत्री पर पर हमला बोला है. हरि भूषण ठाकुर ने कहा कि शिक्षा मंत्री अशिक्षित लोग लगते हैं.. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री से शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर को बरखास्त करने की मांग की है
बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर ने बिहार के शिक्षा मंत्री की रामचरितमानस पर की टिप्पणी पर कहा कि नीतीश कुमार को अपने मंत्री को बरखास्त करना चाहिए. #शिक्षामंत्री #Bihar pic.twitter.com/vzWiPEm8lC
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) January 12, 2023
वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी रामचरितमानस विवाद पर बिहार के मुख्यमंत्री को आड़े हाथों लिया है उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अपने मंत्रियों के जरिए हिंदूओं को गाली देना बंद करें. अब हिंदू इसे बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि क्या उनके मंत्री ऐसी टिप्पणी कुरान पर कर सकते हैं.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी रामचरितमानस विवाद पर बिहार के मुख्यमंत्री को आड़े हाथों लिया है उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अपने मंत्रियों के जरिए हिंदूओं को गाली देना बंद करें. अब हिंदू इसे बर्दाश्त नहीं करेगा. #Bihar #Ramayan @BJP4Bihar pic.twitter.com/nhY5GvJkhR
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) January 12, 2023
शिक्षा मंत्री ने लोगों की भावना को भड़काया, नीतीश को भुगतना होगा अंजाम-चिराग पासवान
शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के खिलाफ दलित समाज के नेता चिराग पासवान ने प्रो. चंद्रशेखर पर जोरदार हमला बोला है. चिराग पासवान ने कहा है कि बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री ने लाखों लोगों की आस्था को ठेस पहुंचाई है और लोगों की भावना को भड़काने का काम किया है. उन्होंने कहा कि जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जाति के नाम पर समाज को बांटने का काम करते हैं तो उनके मंत्री से क्या उम्मीद की जा सकती है. चिराग ने कहा कि नीतीश कुमार इसका खामियाजा पहले भुगत चुके हैं और आने वाले चुनावों में भी उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.