farrukhabad dalit girls deaths: शुक्रवार को फर्रुखाबाद दलित लड़कियों के पेड़ से लटके मिलने के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है. इस सप्ताह की शुरुआत में उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में दो दलित लड़कियों की मौत पेड़ से लटकी पाई गई थी. पुलिस ने इस मामले को आत्महत्या बताया था.
कौन है दो लड़के जिनके खिलाफ दर्ज हुआ मामला
पुलिस के मुताबिक जन्माष्टमी के अगले दिन फर्रुखाबाद में पेड़ से मिली दो लड़कियों की लाश के मामाले में प्रेम प्रसंग का पता चला है. पुलिस ने इस मामले में दो लड़कों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 के तहत दर्ज किया गया है, जिसे पहले भारतीय दंड संहिता की धारा 306 के नाम से जाना जाता था. पुलिस ने दोनों आरोपियों की पहचान पवन और दीपक के रूप में की है. फिलहाल दोनों युवक फरार है.
लाशों के पास मिले फोन से जुड़ा तार
पुलिस का कहना है कि लड़कियों की लाश के पास मिले फोन और सिम से इन लड़कों से बात होती थी. लड़कियां घंटों इन लड़कों से बात करती और घरवालों को न पता चले इसके लिए सिम निकाल दिया करती थी.
farrukhabad dalit girls deaths: पिता ने जताया था हत्या का शक
इस मामले में एक पीड़िता के पिता शुरु से ही हत्या की आशंका जता रहे है. उन्होंने शव पर चोट के निशान होने की भी बात कही थी. उन्होंने समाचार चैनलों से कहा था “हम पूछताछ के बाद पूरी जानकारी चाहते हैं, हमने शरीर पर चोटों के कुछ निशान देखे हैं. वे [स्थानीय पुलिस] कह रहे हैं कि इन लड़कियों ने आत्महत्या की और खुद को फांसी लगा ली, लेकिन उनके शरीर पर घावों के बारे में क्या? उन्होंने हमें शव देखने की अनुमति नहीं दी. हमने आज सुबह ही शव देखा। पुलिस ने हमें जल्द से जल्द उसका अंतिम संस्कार करने के लिए कहा. हम कुछ भी नहीं मांग रहे हैं, हम सिर्फ सच्चाई जानना चाहते हैं.”
ये भी पढ़ें-Bharat Dojo Yatra: राष्ट्रीय खेल दिवस पर किए पोस्ट में राहुल ने किया…