Thursday, September 12, 2024

Bharat Dojo Yatra: राष्ट्रीय खेल दिवस पर किए पोस्ट में राहुल ने किया भारत डोजो यात्रा का एलान, जानिए क्या है डोजो यात्रा?

Bharat Dojo Yatra: राष्ट्रीय खेल दिवस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ‘सीखोगे थोड़ा मार्शल, थोड़ा जेंटल आर्ट’ शीर्षक वाला एक पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में एक वीडियो है जिसमें राहुल गांधी की लोकसभा चुनाव से पहले भारत जोड़ो न्याय यात्रा की कुछ झलकियां है. ऐसा बताया जा रहा है कि ये वीडियो देशव्यापी आंदोलन के अंतिम चरण का है. इसमें राहुल गांधी युवा बच्चों को जिउ-जित्सु और मार्शल आर्ट के गुर सिखाते और अपने करतब दिखाते नज़र आ रहे हैं.

‘सीखोगे थोड़ा मार्शल, थोड़ा जेंटल आर्ट’

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट इस वीडियो का शीर्षक है ‘सीखोगे थोड़ा मार्शल, थोड़ा जेंटल आर्ट’ . इस वीडियो में ऐकिडो में ब्लैक बेल्ट राहुल गांधी और उनके प्रशिक्षक अरुण शर्मा, जो जिउ-जित्सू में ब्लैक बेल्ट हैं, को यात्रा के दौरान कई राज्यों में लगाए गए शाम के शिविरों में प्रशिक्षण लेते हुए दिखाया गया है, तथा रास्ते में बच्चों को मार्शल आर्ट और आत्मरक्षा के गुर सिखाते हुए दिखाया गया है.
इस वीडियों के साथ राहुल ने एक मैसेज भी लिखा है. उन्होंने लिखा, “भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान, जब हम हज़ारों किलोमीटर की यात्रा कर रहे थे, तो हमारे शिविर स्थल पर हर शाम जिउ-जित्सु का अभ्यास करना हमारी दिनचर्या थी. फिट रहने के एक सरल तरीके के रूप में शुरू हुआ यह काम जल्द ही एक सामुदायिक गतिविधि में बदल गया, जिसमें हम जिन शहरों में रुके थे, वहाँ के साथी यात्री और युवा मार्शल आर्ट के छात्र एक साथ आए.

हमारा लक्ष्य इन युवा दिमागों को ‘जेंटल आर्ट’ की सुंदरता से परिचित कराना था – ध्यान, जिउ-जित्सु, ऐकिडो और अहिंसक संघर्ष समाधान तकनीकों का एक सामंजस्यपूर्ण मिश्रण. हमारा उद्देश्य उनमें हिंसा को सौम्यता में बदलने का मूल्य भरना था, उन्हें एक अधिक दयालु और सुरक्षित समाज बनाने के लिए उपकरण देना था.
इस #राष्ट्रीय खेल दिवस पर, मैं आप सभी के साथ अपना अनुभव साझा करना चाहता हूँ, उम्मीद है कि आप में से कुछ लोग ‘जेंटल आर्ट’ का अभ्यास करने के लिए प्रेरित होंगे.”

Bharat Dojo Yatra जल्द ही आने वाली है-राहुल गांधी

विपक्ष के नेता ने पोस्ट के अंत में लिखा, “पी.एस.: भारत डोजो यात्रा जल्द ही आने वाली है.” को बता दें, डोजो एक ऐसी जगह है जहाँ लोग जूडो, कराटे या किसी अन्य जापानी मार्शल आर्ट का अभ्यास करते हैं. जापानी भाषा में डोजो का मतलब है “रास्ते का स्थान”, और सबसे शुरुआती डोजो बौद्ध मंदिरों के भीतर के क्षेत्र हुआ करते थे, जहाँ गहन प्रशिक्षण दिया जाता था.

ये भी पढ़ें-SCO Meeting: पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अक्टूबर में इस्लामाबाद आने का औपचारिक निमंत्रण भेजा

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news