Monday, December 23, 2024

#FarmersProtest2024: राहुल गांधी का बड़ा एलान- INDIA की सरकार आएगी तो हम MSP की गारंटी किसानों को देंगे, अखिलेश और आप ने लिया केंद्र को आड़े हाथ

शंभू बॉर्डर से किसान आंदोलन को दबाने और किसानों को दिल्ली की तरफ नहीं बढ़ने देने को लेकर पुलिस ज्यादती की तस्वीरों को बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बड़ा एलान किया है. राहुल ने कहा अगर इंडिया गठबंधन की सरकार आई तो हम देंगे MSP की गारंटी किसानों को

राहुल ने किया MSP की गारंटी देने का वादा

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में अपनी न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, ” INDIA की सरकार आएगी तो हम MSP की गारंटी किसानों को देंगे.यह सिर्फ हमारी शुरूआत है.”
राहुल के इस एलान को कांग्रेस ने अपने एक्स हेंडल पर शेयर करते हुए लिखा, “किसान भाइयों आज ऐतिहासिक दिन है! कांग्रेस ने हर किसान को फसल पर स्वामीनाथन कमीशन के अनुसार MSP की कानूनी गारंटी देने का फैसला लिया है. यह कदम 15 करोड़ किसान परिवारों की समृद्धि सुनिश्चित कर उनका जीवन बदल देगा. न्याय के पथ पर यह कांग्रेस की पहली गारंटी है.”

दिल्ली की सरकार जानबूझकर किसानों की आवाज दबाना चाहती है-अखिलेश

वहीं किसानों को दिल्ली आने से रोकने के लिए हरियाणा सरकार ने जो पंजाब-हरियाणा और हरियाणा-दिल्ली बॉर्डर पर इंतजाम किया है उसपर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “किसानों के आंदोलन को खत्म करने के लिए कीलों से लेकर न जाने कितनी दीवारें खड़ी की गई. दिल्ली की सरकार जानबूझकर किसानों की आवाज दबाना चाहती है.” –

जनरल “कायर” ने किसानों पर अत्याचार चालु कर दिया है-आप

वहीं आप ने अपने एक्स अकाउंट पर शंभू बॉर्डर की तस्वीर साझा करते हुए लिखा है, “जनरल “कायर” ने किसानों पर अत्याचार चालु कर दिया है. किसानों के लिए इतनी नफरत क्यों है बीजेपी वालों?”


ये भी पढ़ें-

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news