Sunday, December 22, 2024

Ram Mandir अयोध्या जाने के लिए आपको देनी होगी इतनी कीमत,ट्रेन और फ्लाइट्स का किराया पहुंचा आसमान पर

अयोध्या:जनवरी 22 को अयोध्या में राम मंदिर Ram Mandir का उद्घाटन होने जा रहा है.इन दिनों अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारी जोरों-शोरों पर है.राममय माहौल के साथ 22 जनवरी को दीवाली मनाने की भी अपील की गई है.इसके साथ ही अब अयोध्या जाने वालों की संख्या में भी इजाफा हो चुका है.अयोध्या में एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन भी बन चुका है.ट्रेनों के साथ-साथ लोग हवाई जहाज से भी अयोध्या की यात्रा कर रहे हैं.

 

Ram Mandir
Ram Mandir

Ram Mandir जाने के लिए देनी पड़ेगी आपको इतनी कीमत

अयोध्या के लिए लोगों में क्रेज इतना बढ़ चुका है कि यहां के लिए हवाई जहाज का किराया काफी महंगा हो गया है.दिल्ली और मुंबई से राम की नगरी तक आने में आपकी जेब अच्छी- खासी हल्की हो सकती है.19 जनवरी के लिए मुंबई से अयोध्या की फ्लाइट का किराया 20,699 रुपए है.इसी तारीख को मुंबई से लखनऊ की फ्लाइट का किराया 4,308 रुपए है.वही मुंबई से वाराणसी के लिए 5,363 रुपए और प्रयागराज के लिए मुंबई से किराया 5,323 रुपए है.इससे आप आसानी से अंदाजा लगा सकते हैं कि किराए में कितना अंतर है.

पीएम मोदी की 22 जनवरी को अयोध्या ना आने की अपील

इसी तरह 19 जनवरी के दिन दिल्ली से अयोध्या की फ्लाइट के टिकट के लिए आपको 15,193 रुपए खर्च करने होंगे.जबकि बेंगलुरु से दिल्ली का किराया सिर्फ 6,913 रुपए है.इसके अलावा दिल्ली से मुंबई जाने का किराया 5,092 रुपए एयर फेयर है.22 जनवरी अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. इस दिन यहां पर देश भर से बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल होंगी.इस दौरान पीएम मोदी भी वहां पर मौजूद रहेंगे.आम लोगों को इस दिन अयोध्या जाने की इजाजत नहीं होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी खुद लोगों से आह्वान किया है कि वह प्राण प्रतिष्ठा के दिन अयोध्या की यात्रा ना करें.

अयोध्या में अभी मूलभूत सुविधाओं का है अभाव

दरअसल अयोध्या में अभी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है केवल मंदिर परिसर का कुछ हिस्सा ही बन कर तैयार हुआ है,होटलों और आश्रमों में एडवांस बुकिंग से सारी जगह फुल का बोर्ड लगा हुआ है. ऐसे में अगर कोई श्रद्धालु यहां आता है तो उसे ठहरने के लिए कमरा तक उपलब्ध नहीं होगा. यही कारण है कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन अयोध्या आने की ना सोचें.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news