पटना- इंसानों के बीच कई तरह से रिश्ते बनते हैं.यूं तो आज के दौर में होमोसेक्शुआलिटी Same Sex को बहुत से समाजों में मान्यता मिलने लगी है. मगर एक दौर ऐसा भी था जब समलैंगिकता same sex को नफ़रत की नज़र से देखा जाता था. इसे क़ुदरती नहीं माना जाता था. ऐसी ही एक खब़र राजधानी से सामने आई है जहां घंटों दो युवतियों ने थाने में हाई वोल्टेज ड्रामा किया.
क्या है Same Sex का मामला
मामला पटना के गर्दनीबाग महिला थाना का है. दरअसल बिहार के सीवान जिले की रहने वाली दो बालिग युवतियां 6 दिनों से पटना में घर से भाग कर आई थी. मिली जानकारी के मुताबिक सीवान की रहने वाली दोनों लड़कियां आपस में मौसेरी बहन हैं. जिन्होंने एक साथ जीवन जीने का फैसला किया . बीते दिनों माता पिता के मर्जी के खिलाफ घर से निकल भागी और पटना पहुंची. रविवार को पटना के महिला थाने पहुंच पुलिस से अपने सुरक्षा की गुहार लगाई . इस समलैंगिक जोड़े ने पटना पुलिस को न्यायालय के आदेश का हवाला दिया और कहा कि समलैंगिक संबंधों के साथ रहना कोई अपराध नहीं है. इस समलैंगिक same sex जोड़ों ने पुलिस को इस बात की भी जानकारी दी है कि उन्हें अपने घर वालों से खतरा है इसलिए उनकी सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया जाए .समलैंगिक same sex जोड़े ने पुलिस को ये भी कहा कि कोई अनहोनी होती है तो इसके लिए उनके परिजन जिम्मेवार होंगे. युवतियों की माने तो दोनों के रिश्ते से नाराज परिवार इस रिश्ते से खफा हैं और उन्हें अलग करना चाहते हैं . पुलिस और परिवार वालों की लाख कोशिश के बावजूद भी युवतियों ने अपना इरादा नहीं बदला और वापस जाने से इंकार कर दिया.
हमारी जान को खतरा
इस मामले की जानकारी देते हुए महिला थाना में पदस्थापित रामानुज ने बताया हैं कि दोनो युवतियां आपस में पारिवारिक रिश्ते में हैं जो एक साथ रहने की जिद पर घर से भाग महिला थाने में पहुंची हैं .इस बात की जानकारी सिवान जिले में रहने वाले दोनों युवतियों के परिजनों को दी गई है. परिवार के सदस्य महिला थाना रविवार की रात पहुंचे थे. सिवान से पटना आए युवतियों के परिजन वापस लौट गए. वहीं पुलिस ने बालिग युवतियां को उनकी मर्जी पर छोड़ दिया है. हालांकि कुछ दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिक same sex संबंधों को लेकर दिए गए अपने फैसले में यह कहा था कि ऐसे जोड़ों को समाज में रहने की व्यवस्था करने और सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस और प्रशासन की है. लड़कियों ने बताया कि हम अपनी सुरक्षा को लेकर पुलिस से मदद मांगने पहुंचे थे लेकिन महिला थाने ने पैसे लेकर हमारी जान को और भी खतरे में डाल दिया. दोनों ने मीडिया से मदद मांगी है और कहा है कि वह महिला थाने से हमारे बारे में पूछे कि इसमें क्या कार्रवाई की गई.