ब्यूरो रिपोर्ट, दिल्ली : अयोध्या में राम जन्मभूमि (Ram Janmabhoomi)तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट आगामी 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के लिए कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और वर्तमान अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को न्योता मिला है. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि 10 जनपथ स्थित सोनिया गांधी के आवास पर समिति ने निमंत्रण पत्र भेंट किया है. निमंत्रण लिस्ट में अन्य दलों के नेताओं के भी नाम शामिल हैं.
अन्य पार्टियों के नेताओं को भी Ram Janmabhoomi का आमंत्रण
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और एचडी देवगौड़ा समेत कई और नाम भी शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि लिस्ट में अभी और भी नाम जुड़ेंगे जिसमें आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती समेत अन्य मुख्यमंत्रियों को भी निमंत्रण जा सकता है.
इससे पहले सपा अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी कहा था कि उन्हें आमंत्रित किया जाता है तो वो भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जाएंगे. विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता विनोद बंसल ने बताया कि राम जन्मभूमि (Ram Janmabhoomi) तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा आगामी 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए देश के सभी राष्ट्रीय दलों के अध्यक्षों और पूर्व प्रधानमंत्रियों को आमंत्रित किया जा रहा है.
इन्हें निमंत्रण दे दिया गया
इनमें से कुछ को निमंत्रण दिया जा चुका है या उन्हें आमंत्रित करने के लिए समय मांगा गया है. बीते 17 दिसंबर को पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. मुरली मनोहर जोशी को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल, अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख रामलाल और विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने निमंत्रण दिया था.