क्या आप जानते है कि वास्तुशास्त्र में कुछ पौधे घर में रखना बेहद भाग्यशाली माना जाता हैं. ये पौधे अगर आप अपने घर, ऑफिस कहीं भी रखते हैं तो इससे आपकी जिंदगी में खुशियों के साथ-साथ सकारात्मक ऊर्जा भी भर जाती है. ऐसे ही एक पौधा है जेड प्लांट, जिसके बारे में वास्तु शास्त्र में कई लाभ बताये गये हैं. साथ ही यह बेहद खूबसूरत होता है जो कम देखभाल और कम पानी के रह कर न केवल आपके घर को सुंदर बनाएगा बल्कि आपके जीवन पर भी सकारात्मक प्रभाव डालेगा.
जेड प्लांट को कैसे लगाएं
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर का वातावरण शुद्ध व नकारात्मक ऊर्जा से दूर रखने के लिए जेड प्लांट को घर में जरूर लगाना चाहिए. मान्यताओं के अनुसार जेड प्लांट जितना स्वस्थ्य व आकर्षक होता है उतना ही प्रभावशाली भी होता है. उसकी ऊर्जा उतनी ही तेजी से घर में फैलती है. अच्छी बात यह है कि यह पौधा घर के अंदर और बाहर दोनों जगहों के लिए उपयुक्त है तो आप इसे आसानी से कही भी लगा सकते है.
कब, कहां और कैसे रखें जेड प्लांट
सुख-समृद्धि व आर्थिक तरक्की देता है जेड प्लांट
वास्तु शास्त्र और फेंग शुई दोनों में जेड प्लांट को सुख-समृद्धि और धन-संपत्ति बढ़ाने वाला पौधा माना गया है. ऐसा विश्वास किया जाता है कि इस पौधे को घर में रखने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और आर्थिक तरक्की के नए अवसर मिलते हैं.
इस दिशा में रखें जेड प्लांट
वास्तु शास्त्र के अनुसार जेड प्लांट को घर या ऑफिस की उत्तर दिशा में रखना विशेष शुभ माना जाता है.इस दिशा में रखने से जेड प्लांट न केवल आपके घर की ऊर्जा को बढ़ाता है बल्कि इसकी चमकदार हरी पत्तियां आपके कमरे के वातावरण को भी अनुकूल बना देती हैं. इसे आप लिविंग रूम,बेडरूम या वर्क डेस्क पर रख सकते हैं. छोटे साइज में होने के कारण यह जगह भी ज्यादा नहीं घेरता.
मानसिक तनाव से मुक्ति दिलाता है जेड प्लांट
अगर कोई व्यक्ति मानसिक तनाव से ग्रस्त है, तो उसे अपने घर में जेड प्लांट लगाना बेहद लाभकारी साबित हो सकता है. जेड प्लांट को आप अपने घर या ऑफिस में लगा सकते हैं. वास्तुशास्त्र के अनुसार हरे पौधों की मौजूदगी मानसिक तनाव को कम करने और मूड को बेहतर बनाने में चमत्कारी असर दिखा सकती है.