Saturday, June 14, 2025

अगर घर में हैं ये 3 वास्तु दोष, तो तुरंत सुधारें वरना भारी पड़ सकती है ये चूक, ये गड़बड़ियां बना सकती हैं जीवन को अशांत

- Advertisement -

घर को सुख-शांति और समृद्धि का स्थान माना जाता है, लेकिन अगर घर की बनावट में कुछ गलतियां हो जाएं तो यही जगह चिंता, बीमारी और नुकसान का कारण बन सकती है. वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे दोष बताए गए हैं जो बेहद गंभीर माने जाते हैं और अगर समय रहते इन्हें ठीक न किया गया तो इसका असर परिवार की तरक्की, रिश्तों और सेहत पर पड़ता है. आइए जानते हैं ऐसे 3 सबसे खतरनाक वास्तु दोष जिनसे आज ही निपटना चाहिए. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं

1. उत्तर-पूर्व दिशा में टॉयलेट – शांति में सबसे बड़ी बाधा
अगर आपके घर की उत्तर-पूर्व दिशा (North-East) में टॉयलेट बना है, तो यह वास्तु की सबसे गंभीर गड़बड़ियों में गिना जाता है. यह दिशा ईश्वर और सकारात्मक ऊर्जा से जुड़ी होती है. यहां गंदगी या भारी निर्माण होना मानसिक तनाव, परिवार में कलह और आर्थिक रुकावट का कारण बन सकता है.

समाधान क्या करें?
1. इस दोष को ठीक करने के लिए उस स्थान को हमेशा साफ रखें.
2. वास्तु पिरामिड या ब्रास सन रखें.
3. टॉयलेट का दरवाजा हमेशा बंद रखें और नियमित सुगंधित धूप जलाएं.

2. दक्षिण-पश्चिम दिशा में बोरिंग – नींव कमजोर और तरक्की रुकी
दक्षिण-पश्चिम दिशा (South-West) को स्थायित्व और परिवार की नींव से जोड़ा जाता है, अगर यहां पानी का स्रोत, जैसे बोरिंग, पानी की टंकी या नल आदि हो तो यह घर में रहने वालों की मेहनत का फल रोक देता है. ऐसे घरों में रहने वाले लोग कठिन परिश्रम तो करते हैं लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिलती.
समाधान क्या करें?
1. इस दिशा में बोरिंग या पानी से जुड़ी कोई चीज है तो उसे बंद कराएं.
2. अगर हटाना संभव नहीं है तो उस क्षेत्र को ढंकने के लिए लाल कपड़े से ढका पिरामिड रखें.
3. उस जगह की दीवार पर ऊर्जावान फोटो जैसे सूर्य की तस्वीर लगाएं

3. उत्तर-पश्चिम दिशा में किचन – रिश्तों में खटास और विवाद
किचन यानी रसोईघर घर की ऊर्जा का केंद्र होता है, अगर यह उत्तर-पश्चिम (North-West) दिशा में बना हो तो रिश्तों में दरार, आपसी मतभेद और भावनात्मक दूरी बढ़ सकती है. यह दोष खासतौर से महिलाओं पर असर डालता है और उन्हें मानसिक रूप से कमजोर बना सकता है.

समाधान क्या करें?
1. इस स्थिति में खाना बनाते समय मुख पूर्व दिशा की ओर रखें.
2. गैस चूल्हे के सामने तांबे का सिक्का रखें.
3 दीवारों पर हल्के गुलाबी या क्रीम रंग का पेंट करें ताकि ऊर्जा संतुलित हो सके.
सही दिशा में किया गया छोटा सा बदलाव आपकी ज़िंदगी में बड़ा सुधार ला सकता है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news