मुंगेर (संवाददाता-मनीष कुमार) अयोध्या के राममंदिर में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यहां पहुंचने वालों का तांता लगा हुआ है. देश का हर रामभक्त अयोध्या धाम पहुंचकर अपने आराध्य श्रीराम के दर्शन करना चाहता है. ऐसे में केंद्र सरकार की पहल पर रेलवे ने देश के अलग अलग हिस्सों से एक आस्था स्पेशल ट्रेन Aastha Special Train चलाने का निर्णय लिया है, जिसमें भक्तो को एक न्यनूतम राशि में भोजन की व्यवस्था के साथ अयोध्या ले जाने और वहां से दर्शन कराकर वापस लाने की व्यवस्था की गई है. अयोध्या के लिए बिहार से पहली आस्था स्पेशल ट्रेन 2 फरवरी को मुंगेर से रवाना हुई . इस ट्रेन में जा रहे यात्री भावनाओं से ओतप्रोत नजर आये

Aastha Special Train मुंगेर से यात्रियों को लेकर रवाना
अयोध्या जाने के लिए पहली आस्था स्पेशल ट्रेन शुक्रवार 2 फरवरी को भागलपुर से शुरु हुई जो रात में करीब 10.50 पर मुंगेर स्टेशन पंहुची. मुंगेर से इस ट्रेन में मुंगेर के 144 और जमुई के 80 भक्त यात्री सवार हुए.इसके अलावा आस पास के इलाकों लखीसराय के बड़हिया, शेखपुरा, बरबीघा के लोगों ने भी यहां से भक्तों ने ट्रेन में बोर्डिंग की.

शाम से ही स्टेशन पर पहुंचने लगे यात्री
इस ट्रेन से अयोध्या जाने के लिए यात्रियों में इतनी उत्सुकता थी कि लोग रात की ट्रेन के लिए शाम से ही स्टेशन पहुंचने लगे. स्टेशन पर भी इन यात्रियों के लिए रेलवे की तऱफ से खास इंतजाम किये गये थे. स्टेशन पर पहुंचते ही इन यात्रियों के लिए अलग से बनाये गये काउंटर्स पर इनका भव्य स्वागत हुआ. फूल माला और टीका लगाकर, भोजन कराकर ट्रेन पर बिठाया गया. इस ट्रेन से जा रहे एक उम्रदराज शख्स ने कहा कि उन्होंने अपनी पूरी लाइफ में कभी रेलवे की तरफ से किया गया इतना बेहतरीन इंजताम नहीं देखा.रेलवे की तऱफ से इन राम भक्त श्रद्धालुओं के लिए रुकने, आराम करने और भोजन के लिए खास व्यवस्था की गई थी.

रेलवे ने आस्था स्पेशल के यात्रियों के लिए किये खास इंतजाम
स्टेशन और कॉरिडोर के पैसेज में पंडाल बनाया गया था. यात्रियों के बैठने के लिए कुसिंर्यां लगायी गयी थी. स्टेशन के मुख्य द्वार के बगल से पंडाल में प्रवेश करने के लिए द्वार बनाए गये थे. प्रवेश द्वार को फूलों से सजाया गया था. यात्रियों की सुविधा के लिए काउंटर लगाये गये थे. यात्रियों की सुरक्षा के साथ उनकी सुविधा के लिए जीआरपीएफ के जवान मौजूद थे. रेलवे के सहायक सुरक्षा आयुक्त (जमालपुर) अशोक कुमार सिंह खुद तैनात थे. यात्रियों को तिलक लगाया गया, तुलसी की माला पहनायी गयी और एक आईकार्ड देकरकर ट्रेन में बिठाया गया ताकि ट्रेन मे गये व्यक्ति को आसानी से पहचान जा सके. इसके अलावा उन्हें नाश्ता भी कराया गया. श्रद्धालु यात्रियों को बोगी में चढ़ने के लिए सहयोग किया गया.

श्रद्धालु राम नाम के साथ झूमते नजर आये
मुंगेर स्टेशन पर तैनात स्टेशन अधीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि अयोध्या जाने के लिए मुंगेर के 144 यात्रियों ने बुकिंग करायी है. 5 फरवरी को अयोध्या के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन मुंगेर स्टेशन से रवाना होगी. जो लोग इस आस्था ट्रेन से अयोध्या के लिए निकले उनकी खुशी देखने लायक थी. कई रेलवे की तरीफ करता नजर आया, तो कोई श्री राम की भक्ति में डूबता-उतरता नजर आया. पूरी ट्रेन जय श्री राम के नारों से गूंजता नजर आया.
ये ट्रेन कई जगह से भक्तो को लेकर चली है.मुंगेर के श्रद्धालु अमरनाथ केशरी ने कहा कि हमलोगो के लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है केंद्र सरकार के रेलवे द्वारा आस्था अयोध्या धाम स्पेशल ट्रेन चलाई गई है, जिससे हमलोग श्रद्धालु अयोध्या जा रहे है.
ट्रेन का शिड्यूल- कब चल कर कब पहुंचेगी ?
श्री रामलला का दर्शन करने के लिए ट्रेन 2 फरवरी की रात मुंगेर से चली है जो 3 तारीख की शाम को अयोध्या पंहुची. वहीं 4 तारीख को रामलला के दर्शन कराकर वही ट्रेन रात 5 तारीख को दिन में मुंगेर पंहुचेंगी, फिर वही ट्रेन 5 तारीख की रात को मुंगेर से अयोध्या के लिए श्रद्धालुओं का जत्था लेकर अयोध्या निकलेगी . ।रेलवे के द्वारा जो व्यवस्था की गई है वो आज तक ऐसा देखने को नही मिला है मेरी इतनी बड़ी उम्र में भारत सरकार के रेलवे द्वारा इतनी अच्छी व्यवस्था कभी नही की गई थी आज बहुत सौभाग्य की बात है कि हमलोग इसका लाभ ले रहे है.
ये भी पढ़े :- Ayodhya Shri Ram Mandir बन रहा हैं हरदिन नया रिकार्ड, 11 दिन में पहुंचे…
रामलला दर्शन और भोजन समेत अयोध्या यात्रा मात्र 1050 रु में
वही लखीसराय जिले के बड़हिया निवासी नीलेश और गौरव ने कहा हम आज अयोध्या धाम जा रहे है. रेलवे द्वारा इतने कम पैसे में इतनी अच्छी व्यवस्था जो की मात्र 1050 रुपये के इतने कम पैसे में खाने पीने से लेकर ले जाने और अयोध्या पूरी घुमा कर अपने स्थान तक पंहुचाने की व्यवस्था बहुत हो सराहनीय है . इस आस्था ट्रेन के अंदर प्रत्येक यात्री के लिए चादर, कम्बल तकिया के साथ स्लीपर बर्थ रिजर्व किया गया है.ट्रेन में साफ-सफाई का खास ध्यान रखा गया है.