Thursday, December 26, 2024

T20 World Cup से बाहर होने के बाद भी New Zealand ने जीता दिल, आखिरी मैच में बनाया गज़ब रिकॉर्ड

T20 World Cup: ICC : टी20 विश्व कप पर इस वक्त सबकी नजरें हैं. सभी टीमें एक से बढ़कर एक प्रदर्शन दिखा रही हैं. इसी कड़ी में विश्व कप की ट्रॉफी के लिए आगे बढ़ते हुए सुपर 8 टीमों का ऐलान हो चुका है, जिसमें से कई टीमें खराब प्रदर्शन के चलते बाहर हो गई. उन्हीं टीमों में से एक है न्यूजीलैंड टीम. जिसका प्रदर्शन इस बार सभी मैचों में बेहद खराब रहा लेकिन इस टूर्नामेंट के अपने आखिरी लीग मैच में जब न्यूजीलैंड का सामना न्यू पापुआ गिनी New Papua Guinea से हुआ. तो उस मैच में न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ने अपने गजब के प्रदर्शन से सबके होश उड़ा दिए.

T20 World Cup : New Zealand vs New Papua Guinea

वैसे जानकारी के लिए बता दें कि बारिश से प्रभावित हुए इस मुकाबले में कीवी टीम के धुरंदर गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने ऐसी गजब की गेंद डाली. फर्ग्यूसन की इस पारी ने टूर्नामेंट में ऐसा गजब का रिकोर्ड बना डाला जिसे तोड़ना लगभग नामुमकिन है. अपने रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन की चलते एनपीजी(न्यू पापुआ गिनी) की पूरी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 78 रन पर ऑलआउट हो गई.

वैसे अगर खेल पर नजर डालें तो इस बार के टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड की टीम का प्रदर्शन बहुत निराशाजनक रहा. जिसके चलते ग्रुप सी में अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज, युगांडा और न्यू पापुआ गिनी के साथ कीवी टीम को रखा गया था. टूर्नामेंट में केन विलियम्सन की कीवी टीम को पहले अफगानिस्तान ने हराया और फिर वेस्टइंडीज से भी मात मात मिली. हलांकि किसी तरह युगांडा के खिलाफ जीत दर्ज करने में कीवी टीम कामयाब रही.

लॉकी फर्ग्यूसन की रिकॉर्ड तोड़ पारी?

बात करें न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन के रिकॉर्ड की तो उन्होंने अपने चार ओवर के कोटे में एक भी रन खर्च नहीं किए और तीन विकेट चटकाए. न्यूजीलैंड के पारी के 4.1 ओवर में फुर्ग्युसन ने एनपीजी कप्तान असद वाला को  कैच आउट कराया. फिर 11.2 ओवर में चार्ल्स अमिनी को LBW किया और 13.2 ओवर में चाद सोफर को क्लीन बोल्ड करते हुए तीसरा विकेट अपने नाम किया.

कैसे ये रिकॉर्ड है खास ?

इस रिकोर्ड की सबसे खास बात ये है कि यह टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन रहा है. इससे पहले टी20 क्रिकेट में सिर्फ 4 ओवर मेडन डाले हैं. वो भी साल 2021 में पनामा के खिलाफ कनाडा के साद बिन जफर ने जिन्होने 4 ओवर मेडन डालने के बाद 2 विकेट झटके थे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news