Friday, September 19, 2025

वीकेंड प्लान पक्का! ओटीटी पर रिलीज होंगी मच-अवेटेड फिल्में और सीरीज

- Advertisement -

OTT weekend releases मुंबई: सिनेमाघरों में इस वक्त कई फिल्में लगी हैं, मगर, वीकएंड पर अगर आपको घर बैठे कुछ शानदार सीरीज या फिल्म देखने का मन है तो इस हफ्ते काफी कुछ दिलचस्प है. एक तरफ आर्यन खान ने बतौर निर्देशक अपनी पारी शुरू कर दी है. उनकी डेब्यू सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ गुरुवार को रिलीज हो चुकी है. वहीं वीकएंड पर भी कई सीरीज और फिल्में रिलीज की कतार में हैं

OTT weekend releases : जानिए इस हफ्ते कौन कौन से फिल्म हो रही है रीलीज 

द ट्रायल सीजन 2
अभिनेत्री काजोल की कोर्ट रूम ड्रामा सीरीज ‘द ट्रायल’ का दूसरा सीजन आ रहा है. यह शुक्रवार 19 सितम्बर से जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा. इस बार काजोल के साथ शिबा चड्ढा और जिशु सेनगुप्ता भी नजर आएंगे. नयनिका सेनगुप्ता अब और बड़े कानूनी संघर्ष और साजिशों से टकराती दिखेंगी.

डाकुआं दा मुंडा 3
पंजाबी फिल्म ‘डकुआं दा मुंडा 3’ 19 सितम्बर को जी5 पर आएगी. इसमें देव खरौद और जपजी खैरा मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म एक लेखक की आत्मकथा पर आधारित है, जिसमें नशे से जूझते युवा की संघर्षपूर्ण यात्रा दिखाई जाएगी.

हॉन्टेड होटल
डरावनी फिल्म ‘हॉन्टेड होटल’ भी इस हफ्ते की ओटीटी लिस्ट में है. यह फिल्म शुक्रवार 19 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इसमें क्रिस्टिना रिची और फिन वुल्फहार्ड मां-बेटे की भूमिका में नजर आएंगे. यह कहानी एक पुराने होटल में बसे भूत-प्रेत और रहस्यों पर आधारित है.

हाउस मेट्स
शुक्रवार 19 सितम्बर को फिल्म ‘हाउस मेट्स’ भी दस्तक देगी. अपारशक्ति खुराना और रिद्धि डोगरा अभिनीत यह फिल्म जी5 पर आने वाली है. कहानी एक नवविवाहित जोड़े की है, जो नए घर में अजीब घटनाओं और पड़ोसियों की चालों से जूझते हैं.

पुलिस पुलिस
इसके अलावा तमिल थ्रिलर सीरीज ‘पुलिस पुलिस’ भी रिलीज हो रही है. यह सीरीज 19 सितंबर को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी. इसे एक्शन और सस्पेंस से भरपूर बताया जा रहा है, जिसमें कॉमेडी का भी तड़का है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news