Saturday, January 17, 2026

Pathan Controversy:वीएचपी, बजरंग दल गुजरात में ‘पठान’ के रिलीज का विरोध नहीं करेंगे

विश्व हिंदू परिषद ने घोषणा की है कि वह शाहरुख खान अभिनीता की फिल्म ‘पठान’ की गुजरात में रिलीज का विरोध नहीं करेगी. विहिप के प्रदेश सचिव अशोक रावल ने अपने कार्यकर्ताओं को एक वीडियो संदेश के जरिए यह घोषणा की.

रावल ने क्या कहा ?

रावल ने कहा कि फिल्म में 40 ऐसे दृश्य हैं. जो हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं और वीएचपी और बजरंग दल ने आपत्ति जताई थी और इसका विरोध करने का फैसला किया था, लेकिन अब इन दृश्यों को बदल दिया गया है.

सेंसर बोर्ड ने भी लिया सख्त रुख

वीएचपी द्वारा इस मुद्दे को उठाए जाने के बाद सेंसर बोर्ड ने फिल्म के निर्माताओं से उन दृश्यों को हटाने के लिए कहा था. मांग फिल्म के निर्देशक/निर्माता द्वारा पूरी की गई और हिंदू समुदाय की मांगों को पूरा करने के बाद, संगठन ने फैसला किया है कि न तो वीएचपी और न ही बजरंग दल के कार्यकर्ता फिल्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे.

Latest news

Related news