Saturday, July 5, 2025

Cannes में दिख सकती थीं उर्फी जावेद, पर आखिरी वक्त पर बिगड़ा प्लान

- Advertisement -

उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर एक शॉकिंग खुलासा किया है। जबसे उर्फी जावेद की क्रिएटिविटी लोगों को पसंद आने लगी है, सभी उस इंतजार में बैठे हैं कि कब उर्फी जावेद मेट गाला या कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपना जलवा दिखाएंगी? वहीं, अब उर्फी ने सोशल मीडिया पर रिवील किया है कि उन्हें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में डेब्यू करने का मौका मिला था। हालांकि, इनविटेशन आने के बावजूद उर्फी जावेद का कान्स जाने का सपना टूट गया।

उर्फी जावेद का क्यों टूटा कान्स जाने का सपना?
उर्फी जावेद ने अब खुद एक पोस्ट शेयर कर रिवील किया है कि उनकी सारी तैयारियां धरी की धरी रह गईं। आखिरी मोमेंट का क्या गलत हुआ? उर्फी इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा क्यों नहीं बन पाईं? उन्होंने खुद इन सवालों के जवाब दिए हैं। साथ ही उर्फी इस इमोशनल मोमेंट में भी बाकी लोगों को मोटीवेट करती हुई नजर आ रही हैं। उन्होंने अब फैंस के साथ अपना दर्द बांटते हुए एक लम्बा-चौड़ा नोट शेयर किया है।

कान्स में क्यों नहीं हुआ उर्फी का डेब्यू?
उर्फी जावेद ने लिखा, ‘मैं कुछ भी अपलोड नहीं कर रही थी और कहीं भी दिखाई नहीं दी, क्योंकि मैं एक फेज से गुजर रही थी। मेरा बिजनेस नहीं चल रहा। मैंने कई और अलग-अलग चीजें करने की कोशिश की, लेकिन सिर्फ रिजेक्शन मिला। मुझे कान्स जाने का मौका मिला, लेकिन जैसा किस्मत में लिखा था, मेरा वीजा रिजेक्ट हो गया। मैं कुछ क्रेजी आउटफिट आइडिया पर काम कर रही थी। मेरा और मेरी टीम का दिल टूट गया था। मुझे यकीन है कि आप में से बहुत से लोग खुद रिजेक्शन से गुजर रहे होंगे और मैं आपकी कहानियां जानना चाहती हूं।’

रिजेक्शन पर छलका उर्फी का दर्द
उर्फी जावेद ने आगे लिखा, ‘आइए एक-दूसरे का सपोर्ट करें और एक-दूसरे का ऊपर उठाएं। रिजेक्शन दुनिया का अंत नहीं हैं। ये सिर्फ आपको और ज्यादा मेहनत करने के लिए मोटिवेट करता है। प्लीज अपनी रिजेक्शन स्टोरीज शेयर करें #REJECTED लिखकर मुझे टैग करें। दूसरों को मोटिवेट करने के लिए स्टोरीज शेयर करूंगी। रिजेक्शन के बाद निराश महसूस करना और रोना नॉर्मल और हेल्दी है। मैं भी रोती हूं, लेकिन उसके बाद क्या होता है? अगर आप ध्यान से देखें, तो हर रिजेक्शन एक अपॉर्चुनिटी है। लाइफ में बहुत सारे रिजेक्शन के बाद, मैं रुकने वाली नहीं हूं और आपको भी रुकना नहीं चाहिए।’

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news