Tuesday, October 7, 2025

तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया का प्यार हुआ पब्लिक, तस्वीरों में छलका कपल का रोमांस

- Advertisement -

मुंबई: तारा सुतारिया ने आखिरकार वीर पहाड़िया के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है। तारा ने आज सोशल मीडिया पर अपनी और वीर की इटली की छुट्टियों की शानदार तस्वीरें शेयर की हैं। जिस पर वीर ने प्यारा रिएक्शन देते हुए लिखा है 'मेरी तारू'….

तारा का पोस्ट
हाल ही में तारा और वीर अमाल्फी कोस्ट पर घूमने गए। आज मंगलवार को तारा ने अपने वेकेशन की तस्वीरें शेयर कीं और कैप्शन में सिर्फ 'समर' लिखा। साथ में शैंपेन, केकड़ा, नींबू, चेरी मजेदार इमोजी भी जोड़े। फोटोज पर फैंस ने कमेंट्स की बौछार कर दी है। वीर ने खुद कमेंट किया, 'मेरी तारुउउ', जिससे फैंस और भी एक्साइटेड हो गए।

तारा और वीर के बारे में
बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने आखिरकार अपने बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया के साथ इटली की रोमांटिक छुट्टी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दीं। ये फोटोज अमाल्फी कोस्ट के खूबसूरत नजारे से हैं। तारा बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। उनके लाखों फैंस हैं, जो उनकी खूबसूरत फोटोज का इंतजार करते रहते हैं। वीर पहाड़िया 'स्काई फोर्स' फिल्म के एक्टर हैं। कथित तौर पर पहले वीर का नाम सारा अली खान और मानुषी छिल्लर के साथ जुड़ा था। तारा और वीर के रिलेशनशिप की अफवाहें कुछ महीनों से चल रही थीं। अब तारा ने सोशल मीडिया पर वीर के साथ प्यारी फोटोज शेयर करके इसे ऑफिशियल कर दिया।

फैंस के कमेंट्स
फोटोज में तारा सफेद कोर्सेट वाली सनड्रेस में सूरज की सुनहरी रोशनी में कमाल लग रही हैं। वीर ने बेज कलर की लिनेन शर्ट, शॉर्ट्स, ब्राउन फेडोरा हैट और सनग्लासेस पहने हैं। दोनों की वेकेशन वाली वाइब्स फैंस को बेहद पसंद आ रही है। तारा और वीर के सभी फैंस ने लाल दिल और प्यारे इमोजी भेजे। टाइगर की बहन कृष्णा श्रॉफ ने स्माइली दिल वाला इमोजी शेयर किया है। एक फैन ने लिखा, 'तारू को आखिरकार लव मिल गया।' एक और फैन ने लिखा, 'क्यूटेस्ट', एक और फैन ने लिखा, 'तारा वीर ऑफिशियल हैं अब तो।'

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news