Friday, October 24, 2025

Swara Bhaskar: स्वरा भास्कर ने किया अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान, बेबी बंप फ्लांट करती आई नज़र

- Advertisement -

फरवरी में बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने समाजवादी पार्टी के प्रदेश युवा अध्यक्ष फहद अहमद को डेट करने और कोर्ट मैरिज करने की खबर से सभी को चौंका दिया था. अब स्वरा ने अपनी प्रेग्नेंसी का एलान कर एक बार फिर अपने प्रशंसकों को खुश कर दिया है.

अक्टूबर में स्वरा करेंगी बेबी का स्वागत

स्वरा ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक पोस्ट कर अपने जीवन की सबसे बड़ी खुशखबरी की घोषणा की. इस पोस्ट में उन्होंने अपने पति फहद के साथ कुछ कैंडिड तस्वीरें भी शेयर की हैं. तस्वीरों में स्वरा अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नज़र आ रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने पोस्ट में ये भी खुलासा किया कि उसका बच्चा अक्टूबर में होने वाला है. पोस्ट के कैप्शन में स्वारा ने लिखा, “कभी-कभी आपकी सभी प्रार्थनाओं का उत्तर एक साथ मिलता है! जैसे ही हम एक पूरी नई दुनिया में कदम रखते हैं, धन्य, आभारी, उत्साहित (और अनजान!)! @FahadZirarAhmad
#comingsoon #Family #Newarrival #gratitude #OctoberBaby”


6 जनवरी, 2023 को की थी समाजवादी पार्टी के नेता से शादी

अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने 16 फरवरी को राजनीतिक कार्यकर्ता फहद अहमद से अपनी शादी की घोषणा कर सबको चौंका दिया था. उन्होंने फहाद के साथ ने 6 जनवरी, 2023 को विशेष विवाह अधिनियम के तहत कोर्ट मैरिज कर ली थी. अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर इस गुडन्यूज की घोषणा करते हुए उन्होंने अपनी कोर्ट मैरिज का एक वीडियो भी शेयर किया था. इस वीडियो में स्वरा भास्कर ने बताया कि कैसे उनकी पहली मुलाकात हुई. पहली सेल्फी कैसी ली. साथ ही अपनी और फहाद की वॉट्सऐप चैट की फोटो भी दिखाई है. ये चैट मार्च 2020 की है,जिसमें फहाद, स्वरा को अपनी बहन की शादी में इनवाइट कर रहे हैं. इस पर स्वरा ने कहा था कि मैं शूट की वजह से बिजी हूं. नहीं आ पाऊंगी दोस्त. कसम है, तुम्हारी शादी में जरूर आऊंगी.

ये भी पढ़ें- हिट मशीन खेसारीलाल यादव का गाना “हमार जिला” हुआ रिलीज

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news