Friday, October 31, 2025

सनी देओल ने लॉन्च किया ‘जाट’ का ट्रेलर, एक्शन और दमदार डायलॉग्स से भरा वीडियो वायरल

- Advertisement -

Jaatृ Trailer Launch : सनी देओल अगले महीने अपनी फिल्म जाट से बॉक्स ऑफिस पर धमाल हिलाने के लिए तैयार हैं. उनकी इस फिल्म का फैंस को लंबे वक्त से इंतज़ार है.अब सनी देओल ने अपनी इस फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर भी रिलीज़ कर दिया है. ट्रेलर में सनी देओल मासी अवतार में दिखाई दे रहे हैं. सनी की जाट को रिलीज होने में अभी करीब 16 दिन हैं, लेकिन वो काफी दिनों से फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. सोमवार को मुंबई में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया.

Jaatृ Trailer Launch : देश के अलगअग हिस्सों में होगा ट्रेलर लांच

फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर सनी देओल के अलावा रणदीप हुड्डा और विनीत कुमाक सिंह जैसे सितारे भी मौजूद रहे. फिल्म के निर्देशक गोपीचंद मलिनेनी और प्रोड्यूसर भी वहां दिखाई दिए. ट्रेलर लॉन्च के लिए मुंबई के पीवीआर जुहू में एक प्रेस मीट रखा गया था. दोपहर 12.34 बजे फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया. हालांकि ये प्रमोशन का सिलसिला यहीं नहीं थमने वाला.

सनी देओल करेंगे 1200 KM का सफर

फिल्म का ट्रेलर भले ही मुंबई में जारी किया गया, लेकिन सोमवार को यानी आज ही सनी देओल जयपुर भी पहुंचने वाले हैं. जाट को प्रोड्यूस कर रहे मैत्री मूवी मेकर्स ने बताया है कि शाम को 7 बजे जयपुर के राजमंदिर सिनेमा में वो फैंस के साथ फिल्म को सेलिब्रेट करने वाले हैं. यानी इस सेलिब्रेशन के लिए सनी देओल मुंबई से करीब 1200 किलोमीटर दूर जयपुर जाएंगे और वहां फैंस के साथ फिल्म को सेलिब्रेट करेंगे.

फिल्म का ट्रेलर है शानदार
सनी देओल की जाट का ट्रेलर बेहद ही शानदार है. ट्रेलर का पहला सीन ही आपको इस फिल्म को देखने पर मजबूर कर देने वाला है. सनी का मासी डायलॉग और एक्शन अवतार उनके फैंस को एक्साइटेड करने के लिए काफी है. साथ ही इसमें विलेन की भूमिका निभा रहे रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह का रोल भी दमदार लग रहा है. ट्रेलर में कुछ दमदार डायलॉग भी सुनने को मिले हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news