Sunday, November 16, 2025

Tiger 3: किंग खान और भाईजान फिर मचाएंगे धमाल, सलमान की ‘टाइगर 3’ में कैमियो करेंगे शाहरुख खान

- Advertisement -

पठान में सलमान खान और शाहरुख खान को साथ देख दर्शक इतने खुश हुए की पठान ने 1000 करोड़ का बिज़निस कर डाला. अब खबर है कि सलमान खान के ‘पठान’ में कैमियो कर दिए साथ का कर्ज शाहरुख उनकी फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) में कैमियो कर चुकाते नज़र आएंगे.

ये भी पढ़ें- जातीय जनगणना और नेहा राठौर के मुद्दे को लेकर योगी सरकार पर जमके बरसे…

टाइगर की मदद को आएगा पठान

जी हां ब्लॉकबस्टर वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा ‘टाइगर 3’ में फिर दर्शकों को पठान और टाइगर साथ नज़र आएंगे. फैंस भी टाइगर 3 (Tiger 3) में ऐसे ही ट्विस्ट और सरप्राइज की उम्मीद कर रहे थे. जो उन्हें मनोरंजन के अलग स्तर पर ले जाए.

सूत्र ने कहना है कि, टाइगर 3 (Tiger 3) के लिए शाहरुख खान अप्रैल के अंत में शूटिंग करेंगे. शूटिंग को वैसे तो टॉप सीक्रेट रखा गया है. लेकिन उम्मीद है कि शूट मुंबई में ही होगी. शूट की डिटेल्स पूरी तरह से गुप्त रखी गई है. लेकिन ये पक्का है कि टाइगर 3 में जब पठान और टाइगर साथ होंगे तो फैंस प्यार लुटाने में कमी नहीं रखेंगे.

पठान में ही सलमान ने किया था खुलासा

वैसे तो ये राज की पठान टाइगर 3 (Tiger 3) में नज़र आएगा तब ही पक्का हो गया था जब सलमान खान ने पठान में शाहरुख से कहा कि वह एक महत्वपूर्ण मिशन पर जा रहे हैं, और अपने इस मिशन में उन्हें पठान की जरूरत होगी.
आपको बता दें ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) का निर्देशन मनीष शर्मा कर रहे हैं. इस फिल्म में सलमान खान के साथ इमरान हाशमी और कटरीना कैफ भी हैं. टाइगर 3 भी वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news