बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने अपना एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में रवीना इतनी हॉट लग रही है कि उन्हें पहचान पाना मुश्किल है. सिंपल जीन्स और टॉप में रवीना का अंदाज जबरदस्त नज़र आ रहा है.
View this post on Instagram
नॉर्वे डांस ग्रुप के साथ थिरकीं रवीना
रविना अपने इस्टा पर शेयर किए वीडियो में नॉर्वेजियन डांस ग्रुप क्विक स्टाइल के साथ थिरकती नज़र आ रही है. अपने आइकोनिक नंबर ‘टिप टिप बरसा पानी’ पर डांस कर रवीना फिर एक बार आग लगा दी है.
क्विक स्टाइल ने डांस करती रवीना के इस वीडियो में पहले नॉर्वेजियन डांस ग्रुप सॉन्ग की धुन पर थिरकना शुरू करता है, फिर रवीना उन्हें ज्वाइन करती है.
करीना ने अपने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “जब आप ओरिजनल के साथ डांस करते हैं, तो यह सबसे अलग होता है.”
‘घुड़चढ़ी’ में जल्द नजर आएंगी रवीना
बात अगर रवीना के वर्कफ्रंट की करें तो वो बहुत जल्द बिनॉय गांधी के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘घुड़चढ़ी’ में नज़र आएगी. रवीना के साथ इस फिल्म में पार्थ समथान, खुशाली कुमार और अरुणा ईरानी के अलावा संजय दत्त भी होंगे

