Monday, August 4, 2025

रणबीर-आलिया का नया आशियाना तैयार, आलीशान बंगले की कीमत 250 करोड़

- Advertisement -

Ranbir-Alia’s new house:रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जल्द ही अपने नए घर में शिफ्ट होने वाले हैं. दोनों इस वक्त मुंबई के वास्तु बिल्डिंग में रहते हैं. इसी घर में उन्होंने शादी भी की थी. मगर अब दोनों अपने नए आशियाने में शिफ्ट होने की तैयारी में है. पिछले कुछ सालों से रणबीर और आलिया अपने नए घर को अपने मनमुताबिक डिजाइन करवा रहे थे और अब उनका नया बंगला बनकर तैयार हो गया है.

Alia Bhatt and Ranbir Kapoor New House
Alia Bhatt and Ranbir Kapoor New House

Ranbir-Alia’s new house:कई साल से चल रहा है मकान का काम  

जैसा कि आपको मालूम हो कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पिछले कुछ सालों से अपना नया घर बनवा रहे थे.नीतू कपूर के साथ मिलकर दोनों ने अपने घर को बनवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. दोनों भले ही चाहे जितने बिजी हों, लेकिन समय-समय पर कपूर परिवार कंस्ट्रक्शन की एक-एक डिटेल देखने आया करता था.अब आखिरकार उनका घर बनकर तैयार हो गया है.

Alia and Ranbir Kapoor New House
Alia and Ranbir Kapoor New House

रेडी हुआ रणबीर-आलिया का बंगला 
सोशल मीडिया पर रणबीर और आलिया के नए आशियाने की झलक सामने आई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कपल का नया घर एकदम बनकर तैयार है. दोनों को हरियाली के पास रहना कितना पसंद है, यह उनके टेरिस गार्डन, बालकनी में पौधे और गार्डन में लगे पेड़-पौधे से साफ जाहिर है. बहु मंजिला बंगले की कीमत 250 करोड़ रुपये बताई जा रही है, जो इसे मुंबई का सबसे महंगा सेलिब्रिटी बंगला बनाता है. बतायाजा रहा है कि रणवीर-आलिया का ये बंग्ला  शाहरुख खान के ‘मन्नत’ और अमिताभ बच्चन के ‘जलसा’ से भी ज्यादा महंगा है.

कब शिफ्ट होंगे रणबीर-आलिया?
रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का घर लगभग तैयार हो गया है, बस कुछ फिनिशिंग है जो एक दो महीने में कंप्लीट हो जाएगी। जब घर तैयार हो जाएगा तो कपल अपनी नन्ही परी राहा के साथ वहां शिफ्ट हो जाएंगे।

बंगले की क्या है खासियत?
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का ये बंगला कपूर खानदान के बहुत करीब है। यह राज कपूर और उनकी पत्नी कृष्णा राज कपूर का घर था जो बाद में नीतू कपूर और ऋषि कपूर को दिया गया था। अब यहां रणबीर और आलिया रहेंगे जिन्होंने इस बंगले को अपने मनमुताबिक बनवाया है। रणबीर और आलिया ने इस घर को ‘होम’ नाम दिया है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news