Friday, July 4, 2025

Rakesh Mishra का धमाकेदार गाना ‘गगरी’ हुआ रिलीज़

- Advertisement -

भोजपुरी इंडस्ट्री से आए दिन एक से एक गाने रिलीज़ हो रहे है वही Rakesh Mishra अपने गाने को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. एक बार फिर से इस वीकेंड पर धमाकेदार गाना ‘गगरी’ लेकर आए हैं, जो रिलीज होने के साथ ही वायरल होना शुरू हो गया है. राकेश मिश्रा का यह गाना पूरी तरह से कमर्शियल और एंटरटेनिंग है. राकेश मिश्रा ने यह गाना, खूबसूरत आवाज की मलिका प्रियंका सिंह के साथ गाया है, गाने की मेकिंग भी बेहद खास है जो दर्शकों को भी अपनी ओर आकर्षित कर रही है।राकेश मिश्रा का गाना गगरी आई एफ ए म्यूजिक वर्ल्ड के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है.

Rakesh Mishra
                          Rakesh Mishra

ये भी पढ़े: Ram mandir प्राण प्रतिष्ठा समारोह में UAE समेत 50 देशों को निमंत्रण,एलके आडवाणी ,उमा भारती को भी मिला न्योता

Rakesh Mishra के इस गाने के वीडियो में दिव्या रहालन नजर आ रही है जो कि भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री की नई सनसनी हैं. गाने में राकेश मिश्रा की केमिस्ट्री उनके साथ दर्शकों को खूब पसंद आ रही है इस गाने को लेकर राकेश मिश्रा ने कहा कि गाना बेहद ही मजेदार है इसलिए मैं अपने चाहने वालों से उम्मीद करुंगा कि इस गाने को खूब प्यार और आशीर्वाद देते रहें. आगे उन्होंने कहा कि वह हर बार गाने को अलग ही अंदाज़ में दर्शकों के सामने प्रस्तुत करते है ताकि मनोरंजन का वाइव सकारात्मक रहे और लोग गाने को पसंद कर इसे बार-बार सुने. उन्होंने कहा कि इस गाने को हमने बेहद संजीदगी से बनाया है। गीत संगीत के साथ-साथ इसके वीडियो की मेकिंग भी आपको बेहद पसंद आने वाली है. इसलिए इस गाने को खूब प्यार दे और इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों और दोस्तों को शेयर करें। राकेश मिश्रा ने अपने इस गाने पर भोजपुरी के ऑडियंस से रील्स बनाने की भी अपील की.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news