Saturday, January 17, 2026

Pathan: 6 में ‘पठान’ ने कमाए 591 करोड़ रुपये, दुनिया भर में हासिल की शानदार सफलता

फिल्म पठान (Pathan) दूनिया भर में शानदार सफलता हैसिल कर रही है. बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ने छह दिनों में दुनिया भर में 542 करोड़ रुपये की कमाई की है.

ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi: 150 दिन की भारत जोड़ो यात्रा के बाद दिल्ली लौटे राहुल गांधी,…

6 दिन में पठान वे देश-विदेश मिलाकर कमाए 591 करोड़ रुपये

‘पठान’ (Pathan) घरेलू और विदेशी बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण-स्टारर पठान (Pathan) ने छह दिनों में दुनिया भर में 591 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म पठान 25 जनवरी को रिलीज हुई थी. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पठान’ (Pa than)ने अपनी रिलीज के छठे दिन भारत में 26.50 करोड़ रुपये (हिंदी – 25.50 रुपये, सभी डब संस्करण – 1.00 करोड़ रुपये) दर्ज किए, जिसे मिलकर अबतक भारत में हुई फिल्म की कुल कमाई 32 करोड़ हो गई.

सबसे तेज 300 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली पहली हिंदी फिल्म बनी पठान

वहीं छठे दिन ओवरसीज में फिल्म ने 16 करोड़ रुपये कमाएं. जिसके बाद ‘पठान’ (Pathan) ने पिछले 6 दिनों में अकेले विदेशी क्षेत्रों में 27.56 मिलियन डॉलर (224.6 करोड़ रुपये) कमाई दर्ज की. और अगर भारत में कुल कमाई की करें तो ये 307.25 (हिंदी – 296.50 करोड़ रुपये, डब – 10.75 करोड़ रुपये) है.

इसके साथ ही ‘पठान’ (Pathan) 300 करोड़ रुपये के एनबीओसी बैरियर को तोड़ने वाली सबसे तेज हिंदी फिल्म बन गई. बात महामारी के बाद की करें तो पठान (Pathan) 300 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली पहली हिंदी फिल्म भी बन गई.

Latest news

Related news