Saturday, June 14, 2025

‘राजनीति 2’ की 15वीं वर्षगांठ पर डायरेक्टर प्रकाश झा ने किया सीक्वल का ऐलान, जल्द शुरू होगी शूटिंग

- Advertisement -

Rajneeti 2 : फिल्म डायरेक्टर प्रकाश झा और रणबीर कपूर, कैटरीना कैफ अभिनीत पॉलिटिकल थ्रिलर ड्रामा ‘Rajneeti 2’ का रिलीज हुए आज 15 साल हो गए हैं. आज ही के दिन यानी 4 जून 2010 को प्रकाश झा की फिल्म ‘Rajneeti 2’ रिलीज हुई थी. फिल्म के 15वीं एनिवर्सरी पर डायरेक्टर ने इसके सीक्वल पर खुलासा किया है.

Rajneeti 2  का सिक्वल होगा भव्य  

फिल्म निर्माता प्रकाश झा की फिल्म राजनीति (2010) ने अपनी कहानी, बड़ी स्टार कास्ट और सफल साउंडट्रैक के कारण खूब पॉपुलैरिटी हासिल की थी. आज 15 साल पूरे करने वाली इस फिल्म को महाभारत का आधुनिक रूपांतरण माना जाता था. इस फिल्म में रणबीर कपूर (अर्जुन), कैटरीना कैफ (द्रौपदी), नाना पाटेकर (कृष्ण), अजय देवगन (कर्ण), अर्जुन रामपाल (भीम), मनोज बाजपेयी (दुर्योधन), सारा थॉम्पसन (सुभद्रा) और नसीरुद्दीन शाह (दोषी भगवान) ने अभिनय किया था. ‘Rajneeti 2’ के 15 साल पूरे होने पर फिल्म डायरेक्टर प्रकाश झा ने बताया कि उनकी यह पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म क्यों खास थी. इसी के साथ उन्होंने खुलासा किया कि वह राजनीति के सीक्वल पर काम कर रहे हैं.

एक इंटरव्यू में प्रकाश झा ने ‘राजनीति 2’ के बारे में बात करते हुए कहा, ‘राजनीति की यात्रा तो अनवरत है, चलती ही रहती है. ‘राजनीति 2′ के लिए हमेशा से प्लान रहा है. हालांकि अभी कास्टिंग और शूटिंग के मामले में कुछ भी तय नहीं हुआ है. लेकिन मैं फिलहाल इस पर काम कर रहा हूं.’ प्रकाश ने आगे कहा, ‘हमने एक प्रामाणिक भीड़ वाले सीन के लिए 8000 एक्टर्स को चुना, जो काफी मुश्किल काम था.’ उन्होंने बताया कि उन्होंने इतनी बड़ी स्टार कास्ट को एक साथ कैसे लाया.

उन्होंने आगे बताया, ‘कास्टिंग के बारे में बहुत सारी अच्छी बाते थीं. लेतिन इसमें से सबसे अच्छी बात यह थी कि हमने जिससे भी कॉन्टैक्ट किया, उन सब को इसकी स्क्रिप्ट पसंद आई और वह इसमें शामिल हो गए. उन्हें अच्छा परफॉर्म करने का चैलेंज भी फील हुआ. लोग कहते हैं कि यह एक कॉमर्शियल सक्सेस थी. मेरे लिए, दामुल (1984), मृत्युदंड (1997), गंगाजल (2003), अपहरण (2005) या सत्याग्रह (2013) सिर्फ फिल्में हैं. लेकिन, जब लोग उनके बारे में बात करते हैं तो अच्छा लगता है.’

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news