Friday, July 4, 2025

Sony LIV पर मौजूद इस सीरीज का नहीं कर सकता कोई मुकाबला

- Advertisement -

नई दिल्ली। ओटीटी लवर्स के बीच अक्सर कुछ बेहतरीन हिंदी वेब सीरीज का जिक्र चलता है। शुक्रवार के दिन का इंतजार ज्यादातर लोग बेसब्री से करते हैं, क्योंकि इस दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नई सीरीज और फिल्में दस्तक देती हैं। आज बात एक ऐसी सीरीज की कर रहे हैं, जिसे अच्छी रेटिंग मिली है और लोग इसे बार-बार देखने के बाद भी बोरियत महसूस नहीं करते हैं।

यहां हम जिस सीरीज की बात कर रहे हैं, उसे काफी अवॉर्ड मिले हुए हैं। साथ ही, इस सीरीज के स्टार्स की एक्टिंग को भी खूब सराहा गया है। अगर आपने अभी तक इस सीरीज को नहीं देखा है, तो वीकेंड पर या कभी भी समय मिलने पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं।

साल 2022 में रिलीज हुई थी सीरीज 

इस सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं और इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर साल 2022 में रिलीज किया गया था। अगर आप अभी तक इसके नाम का अंदाजा नहीं लगा पाए हैं, तो बता दें कि यहां हम रॉकेट बॉयज की चर्चा कर रहे हैं। खास बात है कि यह सीरीज भारतीय वैज्ञानिकों होमी जे. भाभा और विक्रम साराभाई के जीवन की कहानी को दिखाती है।

ओटीटी पर सीरीज को काफी पसंद किया गया और यही कारण है कि ओटीटी की टॉप सीरीज की लिस्ट में इसका नाम शामिल किया जाता है। रॉकेड बॉयज में इश्वाक सिंह, जिम सर्भ, सबा आजाद, दिव्येंदु भट्टाचार्य और रेजिना कैसेंड्रा लीड रोल में नजर आए।

आईएमडीबी पर सीरीज को मिली इतनी रेटिंग

आमतौर पर फिल्मों की सफलता का अंदाजा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से लगाया जाता है। वहीं, सीरीज की सफलता को समझने के लिए रेटिंग पर ध्यान दिया जाता है। रॉकेट बॉयज को आईएमडीबी ने 8.8 की रेटिंग दी है। इसके साथ ही यह टॉप सीरीज की लिस्ट में शामिल हो चुकी है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news