Brett James died मुंबई: कंट्री म्यूजिक की दुनिया ने एक चमकता सितारा खो दिया है. ग्रैमी अवॉर्ड से सम्मानित और नैशविल सॉन्गराइटर्स हॉल ऑफ फेम में शामिल हो चुके मशहूर गीतकार ब्रेट जेम्स का 57 वर्ष की उम्र में विमान दुर्घटना में निधन हो गया. जेम्स, जिन्होंने कई सुपरहिट गाने लिखकर संगीतप्रेमियों के दिलों में खास जगह बनाई थी, अचानक हुए इस हादसे के कारण अब इस दुनिया में नहीं रहे.
BREAKING NEWS: Grammy-winning songwriter Brett James, known for hits like “Jesus, Take the Wheel,” died in a North Carolina plane crash near an elementary school earlier today, along with two other passengers. https://t.co/ZsI8NuPx42 pic.twitter.com/etj5ll9oob
— FoxNashville (@FOXNashville) September 19, 2025
Brett James died : कैसे हुआ हादसा
18 सितंबर को हुए इस हादसे के बाद परिवार और फैंस के बीच शोक की लहर है. जानकारी के अनुसार, ब्रेट जेम्स जिस छोटे विमान से यात्रा कर रहे थे, वह नॉर्थ कैरोलाइना के फ्रैंकलिन इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान ने स्कूल के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर आग पकड़ ली. हादसे के समय विमान में तीन लोग मौजूद थे और दुर्भाग्य से कोई भी जीवित नहीं बच पाया. मैकन काउंटी शेरिफ ऑफिस ने यह पुष्टि की कि नजदीकी आयोटला वैली एलीमेंट्री स्कूल के सभी बच्चे और स्टाफ सुरक्षित हैं.
संगीत जगत में शोक की लहर
जेम्स के निधन की खबर फैलते ही पूरे संगीत जगत में शोक की लहर दौड़ गई. कंट्री गायक जस्टिन एडम्स ने सोशल मीडिया पर लिखा – ‘हमने एक महान शख्सियत खो दी. ब्रेट न सिर्फ प्रतिभाशाली थे, बल्कि बेहद दयालु इंसान भी थे. उन्होंने मेरे करियर की शुरुआत में हमेशा हौसला बढ़ाया. उनका यह सहयोग कभी भुलाया नहीं जा सकता.’
कंट्री म्यूजिक से जुड़ा एक पेज लिखता है- ‘आज कंट्री म्यूजिक ने अपना एक सितारा खो दिया है. ब्रेट जेम्स के गीत हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे. उन्होंने जो धुनें और शब्द रचे, वे आने वाली पीढ़ियों तक प्रेरणा देते रहेंगे.’
गीतों से बनाई अलग पहचान
ब्रेट जेम्स का नाम उन चुनिंदा कलाकारों में गिना जाता था जिन्होंने न सिर्फ खुद को स्थापित किया बल्कि दूसरों को भी ऊंचाइयों तक पहुंचाया. उनका लिखा हुआ गीत ‘जीसस, टेक द व्हील’ ने कैरी अंडरवुड को नई पहचान दिलाई और कंट्री म्यूजिक में अहम योगदान दिया. यही नहीं, उन्होंने मार्टिना मैकब्राइड का ब्लैस्ड, केनी चेस्नी और अंकल क्रैकर का ‘वेन द सन गोज डाउन’, जेसन अल्डियन का द ट्रूथ और कैरी अंडरवुड का ‘काऊ बॉय’ जैसे कई लोकप्रिय गाने लिखे. उनके करियर में 500 से ज्यादा गाने रिकॉर्ड किए गए और इनमें से 27 गाने चार्टबस्टर साबित हुए. यह आंकड़ा ही उनके योगदान की गहराई को बयां करता है.