Tuesday, August 5, 2025

Khesari Lal Yadav ने पराग पाटिल और आर आर प्रिंस की फ़िल्म को लेकर दी बधाई

- Advertisement -

भोजपुरी फिल्म के स्टार कलाकार Khesari Lal Yadav के पसंदीदा निर्देशक पराग पाटिल और डीओपी आर आर प्रिंस बतौर निर्माता अपनी नई पारी की शुरूआत कर रहे हैं, जिसके तहत उनकी पहली फिल्म प्रोड्क्शन नंबर 3 है.

Khesari Lal Yadav
                         Khesari Lal Yadav

Khesari Lal Yadav पहुंचे मुहूर्त पर

इस फिल्म के मुहूर्त पर खुद Khesari Lal Yadav पहुंचे और उन्होंने दोनों को बधाई दी. इस अवसर पर खेसारीलाल यादव ने कहा कि पराग पाटिल और आर आर प्रिंस मेरे चेहते हैं. दोनों ने मिलकर टेक्नीशियन फ़िल्म फैक्ट्री बनायी और अब वे इस फिल्म में निर्माता की भूमिका में नजर आ रहे हैं. यह बेहद ख़ुशी की बात है. हम उन्हें दिल से बधाई और शुभकामनाएं देते हैं और आशा करते है कि वे जिस तरह निर्देशन और डी ओ पी के क्षेत्र में सफलता पाई है, उसी तरह निर्माता के तौर पर भी खुद को इंडस्ट्री में स्थापित करें.

आपको बता दें कि Khesari Lal Yadav टेक्नीशियन फ़िल्म फैक्ट्री की पहली और दूसरी फिल्म में खुद लीड रोल में नज़र आ चुके हैं, जिसमें निर्देशक पराग पाटिल और डीओपी आर आर प्रिंस थे. लेकिन प्रोड्क्शन नंबर 3 में दोनों बतौर निर्माता नज़र आ रहे हैं और निर्देशक आनंद सिंह को साईन किया है. इस फिल्म का भव्य मुहूर्त संपन्न हो गया है.

फिल्म में बतौर अभिनेत्री प्रीति सिंह को साईन किया गया है, जो इस फिल्म खेसारीलाल यादव, पराग पाटिल, अवधेश मिश्रा, आनंद सिंह के साथ नज़र आएंगी. इस बारे खेसारीलाल यादव ने कहा कि फिल्म की कास्ट और क्रू शानदार है. मुझे लगता है कि फिल्म भी लाजवाब बनने वाली है. बाकी दर्शक मालिक हैं, हम एक कलाकार और निर्माता के रूप में अपना बेस्ट देने की पूरी कोशिश करेंगे.

ये भी पढ़ें: KK Pathak ने स्कूल प्राचार्य से पूछा सवाल-29 में से 11 गए तो कितने बचे? शिक्षिका नहीं दे पाई जवाब

पराग पाटिल ने कहा कि प्रोड्क्शन नंबर 3 की कहानी प्राणनाथ ने लिखी है. हम इस फिल्म का निर्माण भव्य पैमाने पर करने वाले हैं. यह भोजपुरी की बड़ी बजट के टॉप फिल्मों में से एक होगी. फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन जल्द ही हम उसे भी तय करेंगे. लेकिन भोजपुरी के दर्शकों को इतना जरुर बताना चाहूँगा कि प्रोड्क्शन नंबर 3 अगले साल रिलीज होगी और धमाकेदार तरीके से साल का आगज इस फिल्म से होगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news