Wednesday, April 23, 2025

ओवरसीज में ₹25 करोड़ के पार पहुंची ‘Kesari Chapter 2’, फिल्म ने रचा नया रिकॉर्ड

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन काफी अच्छा रहा। यही नहीं फिल्म को क्रिटिक और ऑडियंस का भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा आर माधवन और अनन्या पांडे भी अहम किरदार में हैं। इंडियन बॉक्स ऑफिस पर बजट की आधी कमाई कर चुकी ‘केसरी चैप्टर 2’ वर्ल्डवाइड क्या कमाल दिखा रही है? ये फिल्म विदेशों में हिट हुई है या फिर फ्लॉप हुई है। आइए जानते हैं?

केसरी चैप्टर 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ ने उम्मीद से बढ़कर बॉक्स ऑफिस पर अपना रंग दिखाया है। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 7.75 करोड़ रुपये से शुरुआत की थी। इसके बाद रिलीज के दूसरे दिन फिल्म ने 9.75 करोड़ रुपये कमाए। रविवार को 12 करोड़, सोमवार को 4.5 करोड़ और मंगलवार को ‘केसरी चैप्टर 2’ ने 4.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह इंडियन बॉक्स ऑफिस पर टोटल कलेक्शन 38.75 करोड़ रुपये हो चुका है।

वर्ल्डवाइड कितना हुआ कलेक्शन?
अक्षय कुमार स्टारर ‘केसरी चैप्टर 2’ ने रिलीज के पांच दिन के अंदर वर्ल्डवाइड करीब  56.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि ये फिल्म जल्द ही विदेशों में मोटी कमाई करते हुए अपनी झोली भरेगी और 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी। हालांकि ‘केसरी चैप्टर 2’ सलमान खान की ‘सिकंदर’ और सनी देओल स्टारर ‘जाट’ का रिकॉर्ड अभी नहीं तोड़ पाई है।

जलियांवाला बाग हत्याकांड से प्रेरित
बता दें कि फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ जलियांवाला बाग हत्याकांड से प्रेरित है, जिसमें इस नरसंहार के बाद की घटनाओं को दिखाया गया है। अक्षय कुमार ने फिल्म में वकील सी शंकरन नायर का किरदार निभाया है, जिन्होंने इस हत्याकांड के बाद ब्रिटिश सरकार को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया था। वहीं आर माधवन ने विरोधी वकील नेविल मैककिनले का किरदार निभाया है, जबकि अनन्या पांडे दिलरीत गिल के किरदार में नजर आई हैं।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news