मुंबई: हाल ही में आयोजित हुए 71वें नेशनल फिल्म पुरस्कार समारोह में मलयामल अभिनेता मोहनलाल को दादासाहेब फाल्के पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर उन्हें देश की कई बड़ी हस्तियों ने शुभकामनाएं दीं। ऐसे में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी उन्हें बधाई दी और उन्हें सुपरस्टार बताया।
क्या बोलीं कगना?
कंगना रनौत ने पीटीआई से बातचीत में कहा 'जब कलाकारों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलती है तो यह उनके लिए अच्छी बात होती है। मोहनलाल एक सुपरस्टार हैं। भारत में उनका नाम है। राष्ट्रीय स्तर पर उनके काम को सम्मान मिलना अच्छा लगता है। सीनियर्स को सम्मान मिलता देख हमें भी अच्छा लगता है। इस तरह के आयोजन कलाकारों के प्रति सरकार के समर्थन को दर्शाते हैं।'
सपना सच होने से भी बढ़कर
आपको बता दें कि मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 71वें नेशनल फिल्म पुरस्कार समारोह में मोहनलाल को दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजा। अवॉर्ड मिलने के बाद मोहनलाल ने एएनआई से कहा 'जब मुझे केंद्र से पहली बार यह खबर मिली, तो मैं अभिभूत था। मेरा मानना है कि यह नियति है, जिसने मुझे उन सभी लोगों की ओर से यह पुरस्कार स्वीकार करने का मौका दिया, जिन्होंने मलयालम सिनेमा को आकार दिया है। सच कहूं तो मैंने कभी इस पल के बारे में सपने में भी नहीं सोचा था। इसलिए यह कोई सपना सच होने जैसा नहीं है, यह उससे कहीं ज्यादा बड़ा है। यह जादुई पल है। यह मुझे जिम्मेदारी के गहरे बंधन में बांध देता है। मैं इस पुरस्कार को मलयालम सिनेमा के दिग्गज लोगों के आशीर्वाद के रूप में स्वीकार करता हूं।'
मोहनलाल के बारे में
अपने चार दशकों से भी ज्यादा वक्त के करियर में मोहनलाल ने कई शैलियों की फिल्मों में काम किया है। मोहनलाल ने तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में भी काम किया है। पद्म श्री और पद्म भूषण सहित कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।
कंगना का काम
कंगना रनौत के काम के बारे में बात करें तो उन्हें आखिरी बार इसी साल रिलीज हुई फिल्म 'इमरजेंसी' में देखा गया था। यह फिल्म भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के राजनीतिक करियर पर आधारित थी। इसमें कंगना ने इंदिरा गांधी का किरदार निभाया था।