मशहूर अभिनेता सतीश कौशिक का 66 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. सतीश कौशिक ने 1983 की क्लासिक ‘जाने भी दो यारों’ के लिए संवाद लिख फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था.
वो कॉमेडी के किंग थे. ‘मिस्टर इंडिया’ में ‘कैलेंडर’, ‘दीवाना मस्ताना’ में ‘पप्पू पेजर’ और कई अन्य हास्य भूमिकाओं से उन्होंने लोगों के दिलों में जगह बनाई थी.
सतीश कौशिक ने ‘राम लखन’ और ‘साजन चले ससुराल’ के अलावा श्रीदेवी के साथ फिल्म ‘रूप की रानी, चोरों का राजा’ और बाद में ‘प्रेम’, दोनों फिल्में निर्देशित कीं, लेकिन उन्होंने ‘हम आपके दिल में रहते है’ और ‘तेरे संग’ सहित कई अन्य फिल्मों के साथ अपनी बड़ी हिट हासिल की.
दोस्तों और कलाकारों ने दी श्रद्धांजलि
सतीश कौशिक के निधन पर उनके दोस्त भी भावुक हो गए. मशहूर गीतकार जावेद अख्तर (जिनके घर साथ होली खेलने का आखिरी पोस्ट सतीश कौशिक ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था.) ने ट्वीट कर कहा, “गर्मजोशी, प्यार और हास्य से भरपूर सतीश लगभग चालीस साल से मेरे लिए भाई की तरह थे. वह मुझसे बारह साल छोटा था. सतीश जी, आपकी बारी नहीं थी.”
Satish a man full of warmth love and humour was like a brother to me since almost forty years . He was twelve years younger than me . Satish ji , it was not your turn . pic.twitter.com/s1dUUlBlQy
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) March 9, 2023
वहीं सतीश कौशिक के करीबी दोस्त अनुपम खेर भी उनके जाने से काफी दुखी है. अनुपम ने ट्वीट कर कहा, आपके बिना जीवन पहले जैसा नहीं रहेगा सतीश!… “जानता हूँ “मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है!” पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त #SatishKaushik के बारे में लिखूँगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था।45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम !! आपके बिना जीवन पहले जैसा नहीं रहेगा सतीश! ओम् शांति! ”
जानता हूँ “मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है!” पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त #SatishKaushik के बारे में लिखूँगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था।45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम !! Life will NEVER be the same without you SATISH ! ओम् शांति! 💔💔💔 pic.twitter.com/WC5Yutwvqc
— Anupam Kher (@AnupamPKher) March 8, 2023
अभिनेता अक्षय कुमार ने भी ट्वीट कर सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि दी उन्होंने लिखा, “चंदा मामा चले गए. सतीश कौशिक जी के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ. उन्हें मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी के सेट होने वाले सहज हंसी-मज़ाक के लिए याद करूंगा. मुझे यकीन है कि वह पहले से ही स्वर्ग में सभी को हंसा रहे होंगे. ॐ शांति 🙏”
Chanda Mama is gone. Deeply saddened to hear about Satish Kaushik ji’s demise. Will remember him for the spontaneous laughter he brought to the sets of Mr & Mrs Khiladi. Am sure he’s already making everyone smile in heaven. Om Shanti 🙏 pic.twitter.com/8OYsBmSjhd
— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 9, 2023
फ़िल्म समीक्षक, सम्पादक और फ़िल्म विश्लेषक तरण आदर्श ने भी ट्वीट के जरिए अपनी भावना व्यक्त की, “शब्दों से परे स्तब्ध… दिल दहला देने वाला… RIP #सतीश कौशिक जी… परिवार के प्रति हार्दिक संवेदनाएं… ओम शांति 🙏🙏🙏”
Shocked beyond words… Heartbreaking… RIP #SatishKaushik ji… Heartfelt condolences to the family… Om Shanti 🙏🙏🙏 pic.twitter.com/30I68AZ9pZ
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 9, 2023
“शांति से रहें # सतीश कौशिक. आप बहुतों को बहुत याद आएंगे. इस कठिन समय में अपने परिवार और प्रियजनों को प्यार और प्रार्थनाएं.🙏🏻”
Rest in peace #SatishKaushik. You will be deeply missed by so many. Sending love and prayers to your family and loved ones during this difficult time. 🙏🏻
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) March 9, 2023
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी किया सतीश कौशिक को याद“बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के साथ एक अद्भुत अभिनेता, एक अद्भुत निर्देशक, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के एक सम्मानित पूर्व छात्र. हमें बहुत जल्दी छोड़ गए #सतीशकौशिक जी, परिवार को ढेर सारा प्यार और शक्तिरेस्ट इन पीस 💫”
A wonderful Actor with perfect comic timing, an amazing Director, A regarded alumni from National School Of Drama. Left us too soon #SatishKaushik Ji
Lots of Love and Power to the Family
Rest In Peace 💫 pic.twitter.com/rnBiNVE6Qg— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) March 9, 2023
“इस दर्दनाक खबर से जागी हूं, वह मेरे सबसे बड़े चीयरलीडर थे, एक बहुत ही सफल अभिनेता और निर्देशक # सतीश कौशिक जी व्यक्तिगत रूप से भी बहुत दयालु और सच्चे इंसान थे, मुझे उन्हें इमरजेंसी में निर्देशित करना बहुत पसंद था. उनकी कमी खलेगी, ओम शांति 🙏”
Woke up to this horrible news, he was my biggest cheerleader, a very successful actor and director #SatishKaushik ji personally was also a very kind and genuine man, I loved directing him in Emergency. He will be missed, Om Shanti 🙏 pic.twitter.com/vwCp2PA64u
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 9, 2023