Sunday, July 6, 2025

Ileana D’Cruz: इलियाना डिक्रूज का इंस्टा पोस्ट हुआ ट्रेंड, जानिए इलियाना ने क्या किया अनाउंस

- Advertisement -

मंलवार को सुबह से ही सोशल मीडिया पर इलियाना डिक्रूज का एक पोस्ट ट्रेंड कर रहा है. #pregnancy और #IleanaDcruz दो हैश टैग सुबह से ही ट्रेंड कर रहे है. चलिए आपको बताते है कि इलियाना डिक्रूज ने ऐसा क्या पोस्ट कर दिया की उनकी पोस्ट ट्रेंड करने लगी.
वैसे जो हैश टैग ट्रेंड कर रहे है उससे आपने अंदाज़ा तो लगा ही लिया होगा. तो चलिए हम भी आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने सोशल मीडिया पोस्ट कर जानकारी दी है कि वो जल्द मां बनने वाली हैं.
एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट की फोटो पोस्ट की है. जिसपर लिखा है and so the adventure begins, यानी एडवेंचर शुरु होता है. इसके सात ही इलियाना ने एक दूसरे पोस्ट में, एक पेंडेंट का क्लोज-अप फोटो शेयर किया, जिस पर मम्मा लिखा हुआ है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ileana D’Cruz (@ileana_official)

 

सोशल मीडिया पर मीम बना रहे है लोग

तो इलियाना के इस खुलासे के बाद अब सोशल मीडिया पर लोग मीम भी बनाने लगे है. सुनयना भोला नाम के एक यूज़र ने विनोद वाले मीम का इस्तेमाल कर एक पोस्ट किया है.


वहीं राघव चतुर्वेदी नाम के यूज़र ने लिखा है, #IleanaDcruz ने अपनी #गर्भावस्था की घोषणा की; फैन्स ने पूछा कौन है पापा? 🤣🤣

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news