मंलवार को सुबह से ही सोशल मीडिया पर इलियाना डिक्रूज का एक पोस्ट ट्रेंड कर रहा है. #pregnancy और #IleanaDcruz दो हैश टैग सुबह से ही ट्रेंड कर रहे है. चलिए आपको बताते है कि इलियाना डिक्रूज ने ऐसा क्या पोस्ट कर दिया की उनकी पोस्ट ट्रेंड करने लगी.
वैसे जो हैश टैग ट्रेंड कर रहे है उससे आपने अंदाज़ा तो लगा ही लिया होगा. तो चलिए हम भी आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने सोशल मीडिया पोस्ट कर जानकारी दी है कि वो जल्द मां बनने वाली हैं.
एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट की फोटो पोस्ट की है. जिसपर लिखा है and so the adventure begins, यानी एडवेंचर शुरु होता है. इसके सात ही इलियाना ने एक दूसरे पोस्ट में, एक पेंडेंट का क्लोज-अप फोटो शेयर किया, जिस पर मम्मा लिखा हुआ है.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर मीम बना रहे है लोग
तो इलियाना के इस खुलासे के बाद अब सोशल मीडिया पर लोग मीम भी बनाने लगे है. सुनयना भोला नाम के एक यूज़र ने विनोद वाले मीम का इस्तेमाल कर एक पोस्ट किया है.
Well Actress #ileanadcruz declare her #pregnancy
Le Binod be like:- pic.twitter.com/hklm2ccYKC
— Sunaina Bhola (@sunaina_bhola) April 18, 2023
वहीं राघव चतुर्वेदी नाम के यूज़र ने लिखा है, #IleanaDcruz ने अपनी #गर्भावस्था की घोषणा की; फैन्स ने पूछा कौन है पापा? 🤣🤣
#IleanaDcruz announces her #pregnancy; Fans ask who is the father? 🤣🤣🤣 pic.twitter.com/3RsIa30q7Q
— Raghav Chaturbedi (@RaghavChaturbe2) April 18, 2023