Thursday, October 16, 2025

पति ने कहा कंगना बुरी नेता, स्वरा भास्कर ने दिया उल्टा जवाब

- Advertisement -

मुंबई: स्वरा भास्कर बॉलीवुड की ऐसी अभिनेत्री हैं, जो अपनी फिल्मों और काम से ज्यादा अपने बयानों को लेकर चर्चाआों में रहती हैं। अभिनेत्री हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखती हैं और सवाल उठाती हैं। अब अभिनेत्री ने बीजेपी सांसद व एक्ट्रेस कंगना रनौत को लेकर टिप्पणी की है। हालांकि, इस दौरान स्वरा और उनके पति फहाद अहमद के कंगना को लेकर विचार अलग-अलग दिखे। स्वरा कंगना के साथ काम भी कर चुकी हैं। 

स्वरा ने कंगना को बताया ‘किस्मती’
फिल्मीज्ञान के साथ बातचीत के दौरान स्वरा भास्कर और उनके पति व राजनेता फहाद अहमद दोनों से ही जब कंगना को लेकर सवाल किया गया, तो उनके जवाब अलग-अलग थे। फिल्मीज्ञान से बातचीत के दौरान इस जोड़े से मशहूर हस्तियों को हैशटैग देने के लिए कहा गया। इस दौरान जब स्वरा से कंगना को हैशटैग देने के लिए कहा गया तो उन्होंने कंगना को हैशटैग डेस्टिनी चाइल्ड (किस्मती बच्चा) बताया। स्वरा ने आगे कहा कि कगंना के सफर में काफी कुछ सराहनीय और अच्छा है। मुझे नहीं लगता कि वो जिंदगी में कभी भी हार मानती हैं। वो कभी किसी चीज से पीछे नहीं हटतीं।

फहाद ने कंगना को बताया बुरी राजनेता
हालांकि, स्वरा के पति फहाद अहमद की कंगना को लेकर प्रतिक्रिया बिल्कुल अलग थी। जब फहाद से कंगना को हैशटैग देने को कहा गया, तो उन्होंने कंगना को एक बुरा राजनेता बताया। फहाद ने कंगना को बैड पॉलिटीशियन का टैग दिया। कंगना का नाम आने पर फहाद ने कहा कि मैं उन पर टिप्पणी नहीं कर सकता क्योंकि वह एक बुरी राजनेता हैं। फहाद के इस जवाब से पत्नी स्वरा भास्कर भी हैरान रह गईं और फहाद की ओर आश्चर्य से देखने लगीं। फहाद के इसी बात को दोबारा दोहराने पर स्वरा ने फहाद से कहा कि अब पचास बार एक ही बात मत बोलो।

फहाद ने की कंगना के अभिनय की तारीफ
इसके बाद फहाद ने बताया कि उन्होंने कंगना को क्यों एक खराब नेता बोला। फहाद ने कहा कि कंगना मंडी क्षेत्र की सांसद हैं। लेकिन मंडी में बाढ़ आने पर कंगना सांसद होने के बावजूद कहती रहीं, 'मैं क्या कर सकती हूं? मैं प्रधानमंत्री नहीं हूं। मैं मंत्री नहीं हूं।' एक प्रतिनिधि का काम सरकार से बात करना होता है। उन्हें विशेष फंड के लिए लड़ना चाहिए था और राजनीतिक वोट से आगे बढ़कर काम करना चाहिए था। हालांकि, फहाद ने कंगना के अभिनय की तारीफ की। उन्होंने कहा कि वह वास्तव में एक अच्छी अदाकारा हैं और मैं उन्हें एक अदाकारा के रूप में पसंद करता हूं, लेकिन वह एक बहुत ही खराब राजनीतिज्ञ हैं।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news