Tuesday, June 24, 2025

हाउसफुल 5 ने विदेशों में भी मचाया धमाल, कमाई ने पकड़ी बुलेट की रफ्तार

- Advertisement -

Housefull 5 : एक सुपरहिट फिल्म का न जाने अक्षय कुमार को कब से इंतजार था. उनकी लास्ट फिल्म केसरी चैप्टर 2 को दर्शकों और समीक्षकों की वाहवाही तो मिली, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये मूवी उस तरीके से कमाई नहीं कर पाई जिसकी उम्मीद फैंस लगाए बैठे थे.

Housefull 5 ने केसरी की कसर पूरी की 

हालांकि, इस कसर को उनकी कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘हाउसफुल-5’ ने पूरा कर दिया है, जो बॉक्स ऑफिस पर हर दिन मोटी कमाई कर रही है. डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर पांच दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली ‘हाउसफुल-5’ विदेशों में बहुत ही तेज रफ्तार से दौड़ रही है. पहले सोमवार को फिल्म का कितना कलेक्शन हुआ और कॉमेडी मूवी ने जाट के अलावा कौन सी बड़ी साउथ फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ा, नीचे आर्टिकल में मिलेगी एक-एक डिटेल:

सोमवार को हाउसफुल 5 ने विदेशों में कमाए इतने करोड़

अक्षय कुमार की बैक टू बैक दो फिल्में ऐसी हैं, जिन्होंने सनी देओल की जाट को बॉक्स ऑफिस के सिंहासन से उतारकर नीचे फेंक दिया है। उनकी केसरी 2 ने टोटल 140 करोड़ के आसपास वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था, जबकि उसके मुकाबले जाट सिर्फ 118 करोड़ ही दुनियाभर में कमा पाई थी. केसरी 2 के बाद अब हाउसफुल 5 भी जाट को रौंदकर आगे बढ़ चुकी है.

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार तक वर्ल्डवाइड 131 करोड़ के आसपास कमाने वाली अक्षय-रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन स्टारर फिल्म ने टोटल 28 करोड़ का सोमवार को सिंगल डे कलेक्शन किया है. फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई महज पांच दिनों में 159.72 करोड़ तक की हो चुकी है.

वर्ल्डवाइड कलेक्शन 159.72 करोड़
ओवरसीज 40 करोड़
सिंगल डे कलेक्शन 28 करोड़

जाट के बाद इस साउथ फिल्म को भी हाउसफुल 5 ने चटाई धूल

सनी देओल की जाट के अलावा अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 ने एक हफ्ता पूरा होने से पहले ही वर्ल्डवाइड ड्रैगन को पीछे छोड़ दिया है। 21 फरवरी 2025 को रिलीज हुई फिल्म ‘ड्रैगन’ ने दुनियाभर में टोटल 151 करोड़ के आसपास कमाए थे।

अब हाउसफुल 5 ने इस मूवी से 9 करोड़ ज्यादा कमाकर साल की सुपरहिट साउथ फिल्म को विदेशों में कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है। ओवरसीज मार्केट में इस फिल्म ने 40 करोड़ के आसपास कमा लिए हैं।  इस बार अक्षय कुमार की फ्रेंचाइजी की खास बात ये है कि मूवी में कॉमेडी के साथ-साथ सस्पेंस भी है। मूवी में एक साथ 17 स्टार्स नजर आए।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news