भारतीय इतिहास और ग्रंथों पर बानी फिल्म हमेशा से लोगों की पहली पसंद रही है. हो भी क्यों न हमारे पूर्वजों ने अपने खून और शौर्य से भरी गाथाओं से हमारे इतिहास का एक एक पन्ना रचा है . ठीक ऐसे ही एक महारथी जिसने ना तो कभी अपने देश का सिर झुकने दिया और नाही कभी अपना सिर किसी दुश्मन के आगे झुकाया . वहीँ महँ राजा जिसके आगे मुग़ल सम्राट अकबर भी धुल फांकते नज़र आते थे . उन्ही महान शख्सियत राजपुताना की शान कहे जाने वाले महाराणा प्रताप की कहानी से कुछ अनकहे, अनसुने रोचक किस्सों को एक सीरीज के माध्यम से डिज्नी+ हॉटस्टार ऍम दर्शकों तक पहुँचने जा रही है जिसका पहला पोस्टर भी रिलीज़ हुआ .सीरीज का नाम है ‘महाराणा’ और इसका पहला टीज़र पोस्टर सामने आया जिसमें गुरमीत चौधरी एक शिवलिंग के सामने पूजा करते दिख रहे हैं.
महाराणा के अवतार में गुरमीत बहुत ज्यादा जच रहे हैं. इस नई सीरीज में महाराणा प्रताप के धार्मिक अनुष्ठानों पर काफी जोर दिया जाता दिख रहा है. सीरीज के मुताबिक महाराणा प्रताप भगवान शिव के बहुत बड़े भक्त थे और एकमात्र ऐसे योद्धा रहे, जिनकी ताकत और समझ ने उन्हें पूरे भारत का एक सबसे बड़ा नायक बना दिया. सीरीज पर आगे की जानकारी देते हुए बतातें चले तो पीरियड ड्रामा के महारथी नितिन चंद्रकांत देसाई ने ये बनाई है . महाराण के रिलीज़ होने की तारीख तो ओटीटी ने फ़िलहाल नहीं बताई है. लेकिन कहा जा रहा है कि इसका काम तेजी से जारी है और इसे जल्द ही रिलीज किया जाएगा.
आइये एक बार आप भी इस महाराणा सीरीज की पहले झलक पर नज़र डालिये